scriptनीट यूजी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 34 अभ्यर्थी, शहर के पांच केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा | 34 candidates were absent in NEET UG entrance exam, the exam was held at five centers in the city | Patrika News
धौलपुर

नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 34 अभ्यर्थी, शहर के पांच केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

धौलपुर. नेशनल एलिजिबिलिट कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) यूजी की ओर से जिले में रविवार को नीट 2024 की पांच केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 1728 अभ्यर्थी पंजीकृत थे लेकिन, 34 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित हो गए। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गई। जिसमें आब्र्जवरों ने कड़ी निगरानी रखी।

धौलपुरMay 05, 2024 / 07:51 pm

Naresh

धौलपुर. नेशनल एलिजिबिलिट कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) यूजी की ओर से जिले में रविवार को नीट 2024 की पांच केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 1728 अभ्यर्थी पंजीकृत थे लेकिन, 34 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित हो गए। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गई। जिसमें आब्र्जवरों ने कड़ी निगरानी रखी।
शहर में पांच केन्द्रों पर नीट यूजी की परीक्ष शुरू हुई। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 11.30 बजे से प्रवेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी के साथ हुई परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट तैनात रहे। सिटी कोऑर्डीनेटर आकाश जैन संस्थापक एपीजे वल्र्ड स्कूल राजाखेड़ा ने बताया कि दोपहर दो बजे से पांच केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। शहर के एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में, जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडित उमा दत्त पब्लिक स्कूल, विवेकानंद सीनियर सैकेडरी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय में 1694 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए।
जींस के तुड़वाएं बटन, तब मिला प्रवेश

नीट परीक्षा के लिए प्रवेश के समय निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया। अभ्यर्थियों को जूताए, बेल्ट पहनकर अंदर नहीं जाने दिया गया। जो परीक्षार्थी जींस पहन कर आए उनसे जींस के बटन तोडऩे के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्र पर बायोमेट्रिक हाजिरी कराई गई। जिसके चलते लंबी लाइनें लगी रही।
देरी से पहुंचे छात्रों को नही मिला प्रवेश

केन्द्रों पर प्रवेश चैंकिग के बाद दिया गया। परीक्षा कराने वाली एजेंसी की तरफ से तैनात टीम काफी कड़ी निगरानी कर रही थी। पांच केन्द्रों पर परीक्षा शुरू हुई। जिसमें से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिला। लेकिन ज्यादातर सभी बच्चें समय से परीक्षा देने पहुंचे।

Hindi News/ Dholpur / नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 34 अभ्यर्थी, शहर के पांच केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो