scriptपांच केन्द्रों पर आयोजित होगी नीट परीक्षा,जिले भर से 1730 अभ्यर्थी होंगे शामिल | NEET exam will be held tomorrow at five centers, | Patrika News
धौलपुर

पांच केन्द्रों पर आयोजित होगी नीट परीक्षा,जिले भर से 1730 अभ्यर्थी होंगे शामिल

धौलपुर. नीट यूजी 2024 की परीक्षा पांच मई को 5 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

धौलपुरMay 04, 2024 / 07:12 pm

Naresh

धौलपुर. नीट यूजी 2024 की परीक्षा पांच मई को 5 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर आयोजित नीट परीक्षा रविवार दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक होगी। जो शहर के पंडित उमादत्त पब्लिक स्कूल, एवीएम कान्वेन्ट स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, विवेकानंद विद्यालय आदि को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से रिपोर्टिंग करनी होगी। दोपहर 1.30 बजे गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर आकाश जैन प्रधानाचार्य एपीजे वल्र्ड स्कूल राजाखेड़ा को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 1730 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्था सुनिश्चि करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा इस बार ऑफलाइन होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। नीट यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। अभ्यर्थी अपने साथ निजी पारदर्शी वाटर बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज, फोटो चिपका हुआ एडमिट कार्ड, मूल वैध सरकारी पहचान पत्र, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ही ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में एनटीए की ओर से एक अभ्यर्थियों को एक पेन दिया जाएगा। जिसे वह परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे।
परीक्षा केंद्र में इन चीजों को ले जाने की रोक

परीक्षा केंद्र में कोई भी लिखित पाठ्य सामग्री, ज्योमेट्री या पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबल, ई-पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्ल्यूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, वालेट, गोगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, एटीएम, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, प्लास्टिक आईडी कार्ड, कोई भी रिमोट वाली चाबी, कोई भी घड़ी, स्मार्ट वाच या एनालाग, कैमरा, वाइटनर, धातु की कोई भी वस्तु या खाद्य पदार्थ अपने साथ परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे।

Hindi News/ Dholpur / पांच केन्द्रों पर आयोजित होगी नीट परीक्षा,जिले भर से 1730 अभ्यर्थी होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो