scriptअनपढ़ था बुजुर्ग, ठगो ने लालच में फसाया ले गए 71 हजार | The old man was illiterate, swindlers lured him and took away 71 thousand rupees | Patrika News
धौलपुर

अनपढ़ था बुजुर्ग, ठगो ने लालच में फसाया ले गए 71 हजार

– स्लिप में नोटो की डिटेल भरने का झांसा देकर आरोपियों ने ऐठे रुपये

dholpur, सरमथुरा कस्बा में बुधवार दोपहर पीएनबी बैंक में एक बुजुर्ग से ढाई गुना रकम देख लालच में ठगी का शिकार हो गया। आरोपी युवक बुजुर्ग के 71 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

धौलपुरMay 23, 2024 / 06:55 pm

Naresh

अनपढ़ था बुजुर्ग, ठगो ने लालच में फसाया ले गए 71 हजार The old man was illiterate, swindlers lured him and took away 71 thousand rupees

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 45;

– स्लिप में नोटो की डिटेल भरने का झांसा देकर आरोपियों ने ऐठे रुपये

dholpur, सरमथुरा कस्बा में बुधवार दोपहर पीएनबी बैंक में एक बुजुर्ग से ढाई गुना रकम देख लालच में ठगी का शिकार हो गया। आरोपी युवक बुजुर्ग के 71 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं बदले में रूमाल में बंधे कागज के टुकड़े पकड़ा गया।
पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवकों को पकडऩे की गुहार लगाई है। पीडि़त बुजुर्ग मदनमोहन निवासी खरौली ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सुबह पौने 12 बजे करीब पीएनबी बैंक में रूपए जमा कराने आया था। बैंक में स्लिप भरने के लिए एक युवक से कहा तो हम दोनो बैंक के बाहर चबूतरी पर बैठ स्लिप भरने लगें। इतने में एक युवक ओर आया जो अपनी स्लिप भरने की जिद करने लगा। जबकि दोनो युवक आपस में मिले हुए थे। युवक ने स्लिप में रूपयों की डिटेल भरने के लिए बुजुर्ग से पूछा तो बुजुर्ग ने अनपढ़ होने के कारण युवक को गिनती कर भरने के लिए रुपए थमा दिए। रुपए हाथ में आते ही दोनो युवक चलने लगे तो बुजुर्ग भी साथ साथ बस स्टैंड तक आ गया। जब युवकों ने बुजुर्ग को पीछा करते देखा तो युवकों ने लालच देते हुए रूमाल में 1.80 लाख बताकर बुजुर्ग को थमा दिया। युवकों ने बुजुर्ग को विश्वास में लेने के लिए रूमाल से एक 500 का नोट निकालकर दिखा भी दिया। बुजुर्ग को लालच आ गया कि मेरे पास 1.80 लाख रखे है युवक कहां जाएंगे। जब युवक नहीं लौटे तो बुजुर्ग ने रूमाल खोलकर देखा तो होश उड़ गए। रूमाल में कागज के टुकड़ेे बंधे हुए थे। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवकों को पकडऩे की गुहार लगाई है।
गी की वारदात देख पुलिस सक्रिय

कस्बा में ठगी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सरमथुरा पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शाम तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। थानाप्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग लालच में आकर ठगी का शिकार हुआ है। आरोपी युवको के साथ बुजुर्ग बस स्टैंड तक दिखाई दे रहा है। पुलिस ने पीएनबी बैंक सहित कई प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी खंगाले है। बैंक के बाहर बैठने, मासलपुरिया की दुकान सहित अमित मिष्ठान भंडार के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है। जिनमें बुजुर्ग आरोपी युवकों के साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News/ Dholpur / अनपढ़ था बुजुर्ग, ठगो ने लालच में फसाया ले गए 71 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो