राज्य

बिहार बना देश का चौथा ‘ड्राई स्टेट’, विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध

बिहार में मंगलवार से देशी और विदेशी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है।

Apr 05, 2016 / 06:17 pm

Nakul Devarshi

bihar

बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूर्ण शराबबंदी का आदेश जारी कर दिया। अब राज्य में देशी के साथ विदेशी शराब भी उपलब्ध नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब राज्य में अंग्रेजी शराब की भी बिक्री नहीं होगी। इसके तहत अब राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया है।

Home / State / बिहार बना देश का चौथा ‘ड्राई स्टेट’, विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.