scriptरामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु | Bir Bambo fair held in Rampur, devotees arrived in large numbers | Patrika News
इटारसी

रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

इटारसीMar 28, 2024 / 04:58 pm

Manoj Kundoo

Bir Bambo fair held in Rampur, devotees arrived in large numbers

Bir Bambo fair held in Rampur, devotees arrived in large numbers

रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इटारसी तहसील के ग्राम रामपुर में बीर बम्बो का ऐतिहासिक मेला होली की तीज पर बुधवार को लगाया गया। जिसमें आसपास के लोग सम्मलित हुए। वीर बम्बो का यह मेला विगत लगभग 100 वर्षों से लग रहा है। इस में दो लकड़ी के खंबों पर मचान बनाकर धुरी पर वीर बम्बो को बांधकर फिराया जाता रहा है। किन्तु देवता के पडि़हार चेतराम के देहांत होने के बाद से मेले में पडि़हार के स्थान पर भूरा (फल) को उसी प्रकार फिराया जाता है। वीर बम्बो में लोगों की आस्था है कि बाबा लोगों के दुखों को हर लेते हैं। गांव को किसी प्रकार की तकलीफें नहीं होती।
रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इटारसी तहसील के ग्राम रामपुर में बीर बम्बो का ऐतिहासिक मेला होली की तीज पर बुधवार को लगाया गया। जिसमें आसपास के लोग सम्मलित हुए। वीर बम्बो का यह मेला विगत लगभग 100 वर्षों से लग रहा है। इस में दो लकड़ी के खंबों पर मचान बनाकर धुरी पर वीर बम्बो को बांधकर फिराया जाता रहा है। किन्तु देवता के पडि़हार चेतराम के देहांत होने के बाद से मेले में पडि़हार के स्थान पर भूरा (फल) को उसी प्रकार फिराया जाता है। वीर बम्बो में लोगों की आस्था है कि बाबा लोगों के दुखों को हर लेते हैं। गांव को किसी प्रकार की तकलीफें नहीं होती।
रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इटारसी तहसील के ग्राम रामपुर में बीर बम्बो का ऐतिहासिक मेला होली की तीज पर बुधवार को लगाया गया। जिसमें आसपास के लोग सम्मलित हुए। वीर बम्बो का यह मेला विगत लगभग 100 वर्षों से लग रहा है। इस में दो लकड़ी के खंबों पर मचान बनाकर धुरी पर वीर बम्बो को बांधकर फिराया जाता रहा है। किन्तु देवता के पडि़हार चेतराम के देहांत होने के बाद से मेले में पडि़हार के स्थान पर भूरा (फल) को उसी प्रकार फिराया जाता है। वीर बम्बो में लोगों की आस्था है कि बाबा लोगों के दुखों को हर लेते हैं। गांव को किसी प्रकार की तकलीफें नहीं होती।

Home / Itarsi / रामपुर में लगा बीर बम्बो का मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो