scriptनिषादराज जंयती पर लगाया बाल मेला, सजे लजीज व्यंजनों के स्टॉल | Children's fair organized on Nishadraj Jayanti, stalls decorated with | Patrika News
इटारसी

निषादराज जंयती पर लगाया बाल मेला, सजे लजीज व्यंजनों के स्टॉल

युवा मांझी समाज संगठन व्दारा मनाया गया जयंती उत्सव
 

इटारसीApr 14, 2024 / 11:07 am

Manoj Kundoo

Children's fair organized on Nishadraj Jayanti, stalls decorated with delicious dishes

Children’s fair organized on Nishadraj Jayanti, stalls decorated with delicious dishes

इटारसी.

युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी व्दारा श्री निषादराज जंयती महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय ईश्वर रेस्टॉरेंट में जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बाल मेला लगाया गया। जिसमें समाजजन ने लजीज व्यंजनों के एक से बढकऱ एक स्टॉल सजाए। जिसमें पकवानों का सभी ने जमकर आनंद लिया।जयंती कार्यक्रम के अतिथि हेमराज रायकवार, सीताराम रायकवार, स्वतंत्र कश्यप, राजेश रायकवार नर्मदापुरम रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया की सर्व प्रथम भगवान श्री निषादराज के तेलचित्र पर सभी के व्दारा पूजन अर्चना कर ब्राह्मण व्दारा आरती की गई। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोदन संगठन संरक्षक रोहित रायकवार ने किया। अतिथियों ने अपने-अपने समाजिक उत्थान पर विचार रखे।
कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता कैलाश रायकवार, रामदास कहार, सुरेश कहार ने अपने विचार रखे। श्री निषादराज जंयती महोत्सव कार्यक्रम में बाल मेला के रूप में बच्चों व्दारा 15 कुकिंग स्टॉल लगाये गये थे। जंयती महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजिक बंधुओं ने बच्चों के स्टॉल से खाने की सामग्री खरीदी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन मोहन रायकवार ने किया। आभार संजय केवट ने माना।
बाल मेला में इन्होंने लगाए स्टॉल-सोनाली रायकवार, वीर रायकवार, प्रिंस रायकवार, रोशनी रायकवार, प्रेम शंकर रायकवार, भारती रायकवार, राज कहार, मुस्कान रायकवार, वीर कहार, हर्षित रायकवार, कनक रायकवार, जानकी रायकवार, रक्षा रायकवार, देवेन्द्र रायकवार, पलक रायकवार।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो