scriptमौसम के साथ-साथ बढ़ रहा सियासी पारा, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें | lok sabha election 2024 in rajasthan Weather Update and latest news | Patrika News
जयपुर

मौसम के साथ-साथ बढ़ रहा सियासी पारा, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

28 March 2024 Top and Latest News : यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

जयपुरMar 28, 2024 / 09:10 am

Nakul Devarshi

lok sabha election 2024 in rajasthan Weather Update and latest news

– राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन-पत्र आज से दाखिल किए जा सकेंगे, 4 अप्रेल नामांकन की अंतिम तारीख, 5 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 तक नाम वापसी, 26 अप्रेल को मतदान, 4 जून को आएगा परिणाम

– राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 12 लाख 50 हजार के ज्यादा परीक्षार्थी, चार अप्रेल तक चलेंगी

– राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को ईडी ने पूछताछ के लिए आज सुबह 11 बजे जयपुर कार्यालय में तलब किया है, जोशी को 18 मार्च को समन जारी कर बुलाया गया था, तब उन्होंने 15 दिन का समय मांगा था

– सरकारी दफ्तरों में आज-आज होगा कामकाज, फिर रहेगा चार दिन का अवकाश, कल 29 मार्च को गुड फ्राइडे, फिर 30-31 मार्च को शनिवार-रविवार, और एक अप्रैल को शीतला अष्टमी का रहेगा अवकाश

– राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की जारी है चुनाव प्रक्रिया, इस बीच आरसीए की कथित अनियमितता के खिलाफ जांच के तहत सहकारिता विभाग आज करेगा अंतिम सुनवाई, 8 अप्रैल को है चुनाव और मतगणना के बाद मिलेगा नया आरसीए अध्यक्ष

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी रैली, राम के नाम पर वोट मांग कर करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

– शेयर बाजार चढ़ा, आज से लागू होगा टी+0 ट्रेड सेटलमेंट

– माह-ए-रमजान का आज 17वां रोजा, मस्जिदों में होगी 18वीं तरावीह की नमाज,शाम 6 बजकर 45 मिनट पर होगा इफ्तार

– जयपुर में आइपीएल का दूसरा मैच आज, राजस्थान रॉयल्स का दिल्ली से होगा सामना, एसएमएस स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला

 

खबरें आपके काम की

– अडानी ग्रीन एनर्जी ने जैसलमेर जिले के देवीकोट में शुरू किया 180 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट, 540 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा

– बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित यूको बैंक की शाखा पर डाका, बंदूक दिखा कर 10 लाख 75 हजार रुपए लूटे दो बदमाशों ने, बैंककर्मियों को डराने के लिए किया हवाई फायर

– राजस्थान में 26 हजार करोड़पति, 10 से 12 फीसदी की दर से बढ़ रहे राज्य में अमीर

– इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए 14 अप्रेल से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजस्थान हज ट्रेनर्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जयपुर में आयोजित किया जाएगा

– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश या कर्नाटक से चुनाव लड़ने के पार्टी के प्रस्ताव को कहा ना, बोली न तो मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन है और ना चुनाव जीतने के अनुकूल कारण

-भारतीय पुलिस सेवा के सदानंद वसंत बने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के नए महानिदेशक डीजी, 31 मार्च को रिटायर हो रहे दिनकर गुप्ता का लेंगे स्थान, आईपीएस पीयूष आनंद एनडीआरएफ को डीजी व राजीव कुमार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के डीजी बनाए गए

– ब्राजील में 40 करोड़ रुपए में बिकी भारतीय नस्ल वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोसिव की गाय, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले की गाय पशुओं की नीलामी में रेकॉर्ड कीमत में बिकी

– हनीमून पर पत्नी को सैकंड हैंड कहने पर ट्रायल कोर्ट में तीन करोड़ रुपए मुआवजा और डेढ़ लाख रुपया प्रति माह गुजारा भत्ता देने के पति को दिए गए आदेश को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की

– गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को पालनपुर की एक अदालत ने 1996 के एक मामले में ठहराया दोषी, आज सुनाई जाएगी सजा, पालनपुर के एक होटल में राजस्थान के वकील को ड्रग्स के मामले में झूठा फंसाने का आरोप

– ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल से मिली छुट्टी

– कोलकाता में एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के खड़े विमान को इंडिगो के विमान ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं, दोनों पायलट रोस्टर से हटाए गए

– उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-चीन सीमा पर दो चीनी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसते हुए गिरफ्तार

– छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर और दो महिला नक्सलियों समेत छह नक्सली मारे गए

– दुनिया का हर छठा बच्चा हो रहा साइबर प्रताड़ना का शिकार, पीड़ितों में बच्चियां ज्यादा, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट, 44 देशों के 2 लाख 79 हजार बच्चों पर अध्ययन का नतीजा

– मार्च माह में ही तपने लगा राजस्थान, बीकानेर, फलोदी और जैसलमेर में चलने लगी लू, बारां जिले के अंता में दिन का तापमान पूरा राज्य में सबसे ज्यादा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान राज्य के अधिकांश जिलों में 40 के पार. 29 व 30 को चलेगी तेज हवा

– एक अप्रेल से बदलेगा राजस्थआन में स्कूलों का समय, एक पारी के स्कूले सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक, दो पारी के स्कलों की पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी 12.30 से शाम 6.30 बजे तक होगी

– राजस्थान होईकोर्ट पशु चिकित्सक भर्ती परीक्षा- 2019 में अपात्र अभ्यर्थियों के चयन को लेकर दायर याचिका पर प्रभावित पक्षकारों का पक्ष सुनेगा, ताकि फिर न हो मुकदमेबाजी

– एनटीए ने नवोदय विद्यालय़ समिति में गैर शिक्षण में विभिन्न 1377 पदों के लिए 30 अप्रेल तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

– नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 5 अप्रेल तक मांगे गए ऑलालाइन आवेदन

– पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1700 से अधिक पदों के लिए 4 अप्रेल तक मांगे गए ऑनलाइन आवेदन

Home / Jaipur / मौसम के साथ-साथ बढ़ रहा सियासी पारा, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो