scriptराजस्थान में इस वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से भी महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल, वजह जान कर आप की हो जाएंगे हैरान | petrol diesel price in rajathan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से भी महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल, वजह जान कर आप की हो जाएंगे हैरान

पड़ोसी राज्यों से भरा लाते हैं पेट्रोल, अलवर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में पंप हो रहे हैं बंद

जयपुरMar 26, 2024 / 08:10 am

PUNEET SHARMA

price_photo.jpg
जयपुर। राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा कर खूब वाहवाही लूटी, लेकिन अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट का आकलन करें तो सरकार की वाहवाही की तस्वीर भी साफ नजर आती है। वैट की दरें ज्यादा होने के कारण ही आस-पास के छह राज्यों के मुकाबले राज्य में पेट्रोल 8 से 10 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा मिल रहा है।
पंजाब में सबसे कम वैट, धड़ल्ले से तस्करी
राजस्थान के आस-पास के छह राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट का आकलन करें तो सामने आता है कि पंजाब में सबसे कम वैट है और सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है। ऐसे में पंजाब से गंगानगर, हनुमानगढ़ व आस-पास के जिलों में तस्करी के जरिए प्रतिदिन हजारों किलोलीटर पेट्रोल-डीजल आ रहा है। इन जिलों में 400 पेट्रोल पंप तो बंद हो चुके हैं। स्थानीय निवासी भी वाहनों में राजस्थान की सीमा से लगते पंजाब के जिलों से पेट्रोल-डीजल भरा कर ला रहे हैं।
पड़ोसी छह राज्य राहत में आगे
राज्य में सरकार ने वैट की दरों में 2 प्रतिशत की कमी की लेकिन पडोसी छह राज्यों से वैट ज्यादा ही है। इस वजह है कि वैट में 2 प्रतिशत की कमी के बाद भी पेट्रोल पंजाब के मुकाबले 8 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा बिक रहा है। पंजाब में पहले से ही पेट्रोल 96.96 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 87.29 रुपए प्रति लीटर है। यही हाल हरियाणा का है और यहां पेट्रोल-डीजल पर वैट क्रमश: 18 और 16 प्रतिशत है। ऐसे में अलवर में भी पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं।
वैट

राज्य पेट्रोल डीजल
राजस्थान 31.04 19.30

गुजरात 13.70 14.90
पंजाब 13.77 9.92

हरियाणा 18.20 16.00
उत्तर प्रदेश 19.36 17.18

दिल्ली 19.40 16.75
मध्यप्रदेश 29.00 19.00

Home / Jaipur / राजस्थान में इस वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से भी महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल, वजह जान कर आप की हो जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो