scriptWeather Update : राजस्थान में मई से फिर बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज इन जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट | Weather Update 30 April Rain With Storm Alert New Western Disturbance Again Active On 4 May Weather Will Change In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में मई से फिर बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज इन जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

सोमवार को सर्वाधिक पारा कोटा में 42 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुरApr 30, 2024 / 07:49 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज 30 अप्रैल को बीकानेर,जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं 25-30 Kmph चलने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की प्रबल संभावना जताई है। आगामी 48 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। वहीं, एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 मई को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को सर्वाधिक पारा कोटा में 42 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा धौलपुर में 41.3 डिग्री दिन का पारा दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : RBSE 5th Board 2024: पांचवीं बोर्ड परीक्षा आज से, 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में बीकानेर,गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश लूणकरणसर, बीकानेर में 4 मिलीमीटर दर्ज हुई। शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Home / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में मई से फिर बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज इन जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो