scriptJodhpurCrime : बाइक चालक के ऊपर से निकला ट्रोला, मौत | Patrika News
जोधपुर

JodhpurCrime : बाइक चालक के ऊपर से निकला ट्रोला, मौत

– कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड बाइपास पर इसरो कार्यालय के पास हादसा

जोधपुरMay 22, 2024 / 12:23 am

Vikas Choudhary

111111111111

दुर्घटना करने वाला ट्रेलर।

जोधपुर.

कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड में बाइपास पर इसरो कार्यालय के पास सड़क क्रॉस कर रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रोले ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 निवासी आनंदसिंह (56) पुत्र रामपाल सिंह सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल लेकर बाइपास से निकल रहा था। इसरो कार्यालय के सामने अचानक हाइवे पर बाइक चढ़ाई और दूसरी तरफ जाने लगे। इतने में पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। चालक नीचे गिर गया और ट्रेलर उसके शरीर के निचले हिस्से के ऊपर से निकल गया। आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल को एम्स ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन के पहुंचने पर कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा गया। हेड कांस्टेबल मनफूल ने बताया कि चालक ट्रेलर मौके पर छोड़कर भाग गया। जिसे बाद में पकड़ लिया गया। ट्रेलर जब्त किया गया है। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन घायल को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया।

Hindi News/ Jodhpur / JodhpurCrime : बाइक चालक के ऊपर से निकला ट्रोला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो