scriptWeather Effect: गर्मी का ऐसा कहर…अचानक लग रही आग | so hot that suddenly a fire starts... | Patrika News
जोधपुर

Weather Effect: गर्मी का ऐसा कहर…अचानक लग रही आग

– बढ़े तापमान और ओवरलोड बिजली उपकरणों पर नई परेशानी

– घोषित कटौती में भी सिर्फ खानापूर्ति

जोधपुरMay 23, 2024 / 01:50 pm

Avinash Kewaliya

बिजली उपकरणों में गर्मी के कारण लग रही आग।

एक तो पारे का सितम ऊपर से बिजली लाइनों पर बढ़ा ओवरलोड। यही कारण है कि बिजली उपकरण अपने-आप आग पकड़ रहे हैं। शहर में हर दिन एक या दो स्थानों पर उपकरणों में आग लग रही है। यह आमजन के लिए खतरे की घंटी तो है ही, साथ ही परेशानी भी खड़ी करता है। फायर फॉल्ट आने पर दो से तीन घंटे इस क्षेत्र की सप्लाई बाधित होती है, जो कि गर्मी में लोगों को परेशान कर रही हैै। कई क्षेत्रों में इनकी मरम्मत करने के लिए उपकरण तक नहीं है।
मानसून की तैयारी के लिए घोषित कटौती अलग-अलग क्षेत्र में हो रही है, लेकिन इसमें भी खानापूर्ति ही सामने आ रही है। रखरखाव के लिए जिन जीएसएस पर 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल होती है वहां बिना उपकरण के ही मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसका बड़ा कारण है डिस्कॉम मुख्यालय की ओर से तकनीकी सामान की सप्लाई ही निकले कार्यालय में रोक दी गई है। ऐसे में बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें भी लगातार बढ़ी है और एईएन – जेईएन को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Effect: लोड के कारण आग

शहर में हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और एलटी बिजली सप्लाई लाइन में आग लग रही है। दो दिन पहले नवचौकिया क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में आग लगी तो वही नागोरी गेट क्षेत्र में बिजली केबल भीषण गर्मी और बढ़े हुए लोड के कारण लगातार आग पकड़ रही है।
ये उपकरण ही नहीं मिले

– ट्रांसफार्मर फ्यूज नहीं मिला, जिससे बार-बार ट्रिपिंग होने की समस्या को दूर किया जा सके।

– बदलने के लिए बिजली लाइन नहीं मिली। ऐसे में बिजली लाइन जलने पर एक से दूसरे कार्यालय में मांग कर काम चला रहे हैं।
– कंडक्टर नहीं मिले, जिससे फीडर और अन्य स्थानों पर खराब होने पर बदलने में परेशानी आ रही है।

सिर्फ ये काम हो रहा

– उपकरणों के ग्रीस लगा रहे है।

– जिन बिजली लाइनों के आसपास पेड़ों की शाखाएं बढ़ी है, वहां छंगाई हो रही।
– फीडर को साफ कर रहे, उसमे कोई उपकरण नहीं लगा पा रहे।

ट्रांसफार्मर ही अपडेट नहीं

जोधपुर शहर में हर साल गर्मी में खपत बढ़ती है और इसको मेंटेन करने के लिए ट्रांसफार्मर का अपग्रेड होना जरूरी है। लेकिन आज भी कई कॉलोनी का बिजली लोड लेने के लिए सिर्फ 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर ही काम कर रहे हैं। जबकि निचले स्तर से कई बार इनको 8 एमवीए में अपग्रेड करने की डिमांड की जा चुकी है। लेकिन मुख्यालय या स्टोर की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
शिकायत दर्ज करने के लिए नम्बर जारी

टोल फ्री नंबर – 1800 180 6045

वाट्सएप नम्बर – 9413359064

एसएमएम – 1912

जोधपुर संभाग – 9414059048

बीकानेर संभाग – 9414059074
बाड़मेर संभाग – 9114059075

Hindi News/ Jodhpur / Weather Effect: गर्मी का ऐसा कहर…अचानक लग रही आग

ट्रेंडिंग वीडियो