scriptराजस्थान के लिए बड़ी राहत लेकर आया पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवाओं ने कर दिया ऐसा कमाल, देखें रिपोर्ट | Western Disturbance : Strong wind cleared the sky, AQI less than 200 in most parts | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के लिए बड़ी राहत लेकर आया पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवाओं ने कर दिया ऐसा कमाल, देखें रिपोर्ट

Western Disturbance : फरवरी से शुरू हुए एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला मार्च में भी बरकरार रहने से प्रदेश में आसमान की निरंतर साफ-सफाई हो रही है।

जोधपुरMar 12, 2024 / 09:35 am

Rakesh Mishra

wind_cleared_the_sky.jpg
Western Disturbance : फरवरी से शुरू हुए एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला मार्च में भी बरकरार रहने से प्रदेश में आसमान की निरंतर साफ-सफाई हो रही है। धूल कण, धातु कण और गैसें एक जगह एकत्रित नहीं होने से लोगों को सांस लेने के लिए शुद्ध वायु मिल रही है। फरवरी में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग 200 के नीचे बना रहा। मार्च में हवा और अधिक शुद्ध हो गई। बीते दस दिन में एक्यूआई 100 के आसपास है, जिससे सांस और अस्थमा रोगियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही है।
फरवरी में हुई पहली मावठ
सर्दी के इस सीजन में पहली मावठ फरवरी में हुई। दिसम्बर और जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ बहुत कम आए। फरवरी की शुरुआत में तीन तारीख को एक अति सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई हिस्सों में मावठ हुई। कहीं-कहीं एक इंच से अधिक पानी बरसा। बरसात की वजह से आसमान में निलंबित धूल, कार्बन सहित अन्य धातु कण और हानिकारक गैसों के कण पानी के साथ बह गए। फरवरी में 4 विक्षोभ आए। मार्च की शुरुआत भी विक्षोभों के साथ हुई। इस महीने अब तक दो विक्षोभ आ चुके हैं। विक्षोभ के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने से आसमान की लगातार सफाई हो रही है।
जोधपुर में मार्च का एक्यूआई
मार्च- एक्यूआई
1- 112
2- 112
3- 99
4- 96
5- 106
6- 110
7- 99
8- 95
9- 98
10- 125

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में 48 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन संभाग में होगी झमाझम बारिश



(एक्यूआई 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब, 401 से 500 अलार्मिंग स्थिति मानी जाती है। एक्यूआई का मापन माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरर में होता है।)

यह भी पढ़ें

मौसम बदलने के साथ ही मोरेल बांध से प्रवासी पक्षियों की घर वापसी शुरू

https://youtu.be/yo532IpMJPI

Home / Jodhpur / राजस्थान के लिए बड़ी राहत लेकर आया पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवाओं ने कर दिया ऐसा कमाल, देखें रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो