scriptबीसलपुर पाइप लाइन से जुड़ने के बावजूद भी नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों को खानी पड़ रही है दर-दर की ठोकरें | Kishangarh News Despite being connected to Bisalpur pipeline then villagers not getting drinking water | Patrika News
किशनगढ़

बीसलपुर पाइप लाइन से जुड़ने के बावजूद भी नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों को खानी पड़ रही है दर-दर की ठोकरें

Kishangarh News : सांपला क्षेत्र के खेड़ी शंकर गांव बीसलपुर पाइप लाइन से जुड़ने के बावजूद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने काफी बार जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों के लिए पानी मोल मंगवाना पड़ रहा है।

किशनगढ़Apr 09, 2024 / 02:53 pm

Kirti Verma

bisalpur__system_.jpg

Kishangarh News : सांपला क्षेत्र के खेड़ी शंकर गांव बीसलपुर पाइप लाइन से जुड़ने के बावजूद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने काफी बार जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों के लिए पानी मोल मंगवाना पड़ रहा है।

कुएं से मिल रही राहत
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कुएं से पानी घरों तक पहुंचाने के लिए मोटरें लगा रखी हैं। घरों की छतों व मुख्य बाजार में चारों तरफ पाइप के जाल बिछे हैं। इन मोटर को चलाने के लिए अलग से बिजली खर्च करनी पड़ रही है।

खेड़ी शंकर मेला ग्राउंड के पास स्थित विद्यालय भवन में बीसलपुर पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। जिससे बच्चों को पीने के पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाती है।
गिरधर सिंह, प्रधानाध्यापक, खेड़ी शंकर विद्यालय

सांपला से खेड़ी शंकर जाने वाली पाइपलाइन डैमेज हो गई है। उक्त लाइन को बदलने के लिए अवगत करा दिया गया है। स्वीकृति आने के बाद पाइपलाइन बदलकर बीसलपुर का पानी पहुंचाया जाएगा।
विक्रम गुर्जर, अभियंता, जलदाय विभाग

यह भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से सीखा छाछ बनाने का तरीका



जल जीवन मिशन योजना निरर्थक
राज्य सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत पीने के पानी के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन खेड़ी शंकर में रहने वाले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।

खेड़ी शंकर व पास स्थित बैरवा बस्ती, मजरा ढाणी में बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप को सहारा बनाना पड़ रहा है।
रामस्वरूप चौधरी

गर्मी की दस्तक के साथ ही लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दिग्विजय सिंह

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सड़क दुर्घटना ने ली पिता-पुत्र की जान, परिवार में मचा कोहराम



Home / Kishangarh / बीसलपुर पाइप लाइन से जुड़ने के बावजूद भी नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों को खानी पड़ रही है दर-दर की ठोकरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो