scriptछत्तीसगढ़ में तीन लाख किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज | loan to three lakh farmers without interest in chhattisgarh | Patrika News
राज्य

छत्तीसगढ़ में तीन लाख किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज

चालू खरीफ मौसम के लिए लगभग 2,800 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Jun 02, 2016 / 08:39 am

रायपुर। देश में किसानों के लिए राज्य आैर केन्द्र सरकार कर्इ सहूलियत देती हैं। लेकिन कुछ राज्य इस मामले में आगे नजर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में आगामी खरीफ फसलों के लिए किसानों को लगभग 924 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानसून के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने खरीफ फसल की खेती के लिए किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देना शुरू कर दिया है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से पिछले दो महीने में राज्य के लगभग तीन लाख 49 हजार किसानों को 924 करोड़ रुपये का कर्ज कृषि के लिए दिया जा चुका है। 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने बताया कि किसानों को खरीफ मौसम 2016 के लिए अल्पकालीन कृषि कर्ज वितरण का कार्यक्रम एक अप्रैल 2016 से शुरू हो गया था। 
बजाज ने बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए लगभग 2,800 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Home / State / छत्तीसगढ़ में तीन लाख किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो