scriptLok Sabha Election: लोकसभा चुनावी दंगल में उतरेंगी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव, सुनील बंसल से की मुलाकात | Lok Sabha Election Arpana Yadav younger daughter in law of Mulayam singh yadav met Sunil Bansal | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावी दंगल में उतरेंगी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव, सुनील बंसल से की मुलाकात

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में कई तस्वीरें सामने आ रही है। जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

लखनऊMar 14, 2024 / 08:14 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Election Arpana Yadav younger daughter in law of Mulayam Singh Yadav meet to Sunil Bansal

Arpana Yadav

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को सियासी सरगर्मियां तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियां बची हुए लोकसभा सीट अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है। इतना ही नहीं जो नेता लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, वो टिकट के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के नेताओं से मिल रहे हैं। वहीं, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अर्पणा यादव (Arpana Yadav younger daughter in law of Mulayam singh yadav) की बीजेपी महासचिव अर्पणा यादव के साथ तस्वीर सामने आई है। हालांकि, अपर्णा यादव (Arpana Yadav) ने बीजेपी महासचिव से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।
अपर्णा यादव ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘आदरणीय सुनील बंसल जी से शिष्टाचार भेंट किया।’ मुलाकात के दौरान अपर्णा यादव काफी खुश दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसके साथ ही राजनीतिक कयासबाजी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

पहले पत्नी- बेटे की गला रेतकर की हत्या, फिर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

https://twitter.com/sunilbansalbjp?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी (BJP) ने यूपी के 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सांसद ने खुद से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हालांकि, बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ऐनवक्त पहले अर्पणा यादव बीजेपी में शामिल हुई थी। इसके बाद से ही बीजेपी में अभी तक अर्पणा यादव को कोई पद नहीं मिला है।
हालांकि, ये तस्वीर सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ने अर्पणा यादव को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ाने का प्लान तैयार कर लिया है। अब यह सवाल उठ रहा है कि अर्पणा यादव (Aparna Yadav) को किस लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जाएगा। अब ये बीजेपी की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Home / Lucknow / Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावी दंगल में उतरेंगी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव, सुनील बंसल से की मुलाकात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो