राज्य

जेल से भागने की कोशिश करे कैदी तो गोली मार दो: एडीजी मीणा

मध्यप्रदेश में बढ़ती जेल ब्रेक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से जेल विभाग ने भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को गोली मारने के आदेश जारी किए हैं।

Feb 15, 2017 / 06:35 am

Kamlesh Sharma

Jail Break

मध्यप्रदेश में बढ़ती जेल ब्रेक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से जेल विभाग ने भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी अतिक्ति पुलिस महानिदेशक जेल (एडीजी) गाजीराम मीणा ने मंगलवार को दी।
मीणा ने कहा कि जो भी कैदी जेल से फरार होने के लिए दरवाजा तोड़ते हुए, दीवार में छेद करते और दीवार फांदने की कोशिश करते पाया जाएगा, उसे जेल सुरक्षाकर्मी गोली मार देंगे, इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस आदेश के बाद जेल के अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जेल बे्रक करते कैदियों को गोली मारने का निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। इस आदेश पर प्रभावी तौर पर अमल किया जाएगा। वहीं मीणा ने मुरैना जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कराने का ऐलान किया।
मुरैना जेल से सोमवार की दोपहर को दो कैदी अनिल राठौर और ओम प्रकाश जाटव के दीवार में सुराख कर भागने में सफल हुए थे। इस मामले में जेलर व चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को जेल का मुआयना करने पहुंचे मीणा ने दो कैदियों के फरार होने के मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि एसआईटी में तीन सदस्य होंगे, जिसमें ग्वालियर केंद्रीय जेल के अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, उज्जैन जेल के अधीक्षक सुनील शर्मा और क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) प्रदीप सिंह तोमर होंगे। 

Home / State / जेल से भागने की कोशिश करे कैदी तो गोली मार दो: एडीजी मीणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.