राज्य

महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की

महाराष्ट्र के किसानों और राज्य सरकार के बीच रविवार को बंद कमरे में चली तकरीबन 3 घंटे चली लंबी बैठक हुई। इस बैठक में फडणवीस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है।

सोनभद्रJun 11, 2017 / 06:57 pm

Kamlesh Sharma

devendra fadnavis

महाराष्ट्र के किसानों और राज्य सरकार के बीच रविवार को बंद कमरे में चली तकरीबन 3 घंटे चली लंबी बैठक हुई। इस बैठक में फडणवीस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। साथ ही तय किया गया है कि कर्ज माफी के लिए सरकार और किसानों की एक कमेठी बनाई जाएगी।
 सीएम ने कहा कि किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएंगे, लेकिन जिन लोगों के घर से लूट का सामान मिला होगा, उन पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। इसके बाद किसानों ने फिलहाल 25 जून तक के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों के हितों की किसी भी तरह से अनदेखी नहीं की जाएगी और किसानों का हर तरह से सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान किसान प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि अल्प और मध्यम जमीन धारक किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। 
बता दें कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो सरकार किसानों का कर्ज माफ करे या फिर मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहे। सीएम देवेंद्र फडणवीस भी लंबे समय से किसानों से बात कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। 
गौरतलब है कि राज्य में किसानों का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है। महाराष्ट्र में किसानों ने फसल खराब होने की वजह से कर्ज माफी तथा एमएसपी की गारंटी सहित विभिन्न मांगों के लिए एक जून को आंदोलन शुरू किया था। महाराष्ट्र के किसानों ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ ‘किसान क्रांति’ नाम से आंदोलन शुरु किया था। 
पिछले दिनों आंदोलन कर रहे किसानों ने अहमदनगर जिले में बड़ी मात्रा में दूध बहा दिया था। वहीं किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन जारी रखेंगे। 

Home / State / महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.