महाराष्ट्र के सियासी संकट में वर्चस्व की जंग जारी है। शिवसेना में जारी बगावत थमी नहीं है। यही कारण है कि एकनाथ शिंदे गुट की ताकत बढ़ रही है। गुरुवार को हुई शिवसेना की बैठक में सिर्फ 13 विधायक ही पहुंचे थे।
मुंबई
Updated: June 24, 2022 08:35:37 pm
Mumbai News
शिवसेना ने कल दोपहर 1 बजे मुंबई के सेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।
#MaharashtraPoliticalTurmoil | Shiv Sena calls a meeting of the party's national executive committee at Sena Bhavan, Mumbai tomorrow at 1 pm. CM will join the meeting through video conferencing.
— ANI (@ANI) June 24, 2022
महाराष्ट्र के सभी पुलिस थानों, खासकर मुंबई के पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। राज्य पुलिस को सूचना मिली है कि शिवसैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं। शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। दरअसल यह प्रदर्शन शिंदे खेमे के बागी शिवसेना विधायकों के खिलाफ होने की संभावना है।
शिवसेना नेता सचिन अहीर ने कहा "आज हमने ज़िला नेताओं के साथ पार्टी की बैठक की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण के बाद पार्टी नेताओं में उत्साह है। विधायक भले यहां न हों लेकिन पार्टी बरकरार है। पार्टी का पूरा आधार है और इसी भावना के साथ हम लड़ेंगे।" शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सेना भवन में मौजूद ज़िला नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा “एनसीपी नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री पर सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने जाएंगे। हमारा स्टैंड कल जैसा ही है। हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे।“ उन्होंने कहा "वे (एकनाथ शिंदे गुट) कहते हैं कि वे शिवसेना हैं, इसलिए शिवसेना+NCP+कांग्रेस को मिलाकर हमारे पास बहुमत है।"
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा “ये पहले दिन से ही पता था कि ये गठबंधन एक वैचारिक दृष्टि से विपरित परिस्थितियों का गठबंधन है। जब सरकार बनाई गई तब लगा कि इस सरकार का भविष्य लंबा नहीं है।“ उन्होंने कहा “सबसे बड़ी बात ये है कि शिवसेना लंबे समय तक भजपा के साथ गठबंधन में रही है और गठबंधन से हट कर उन्होंने चलने का निर्णय किया ये उनके लिए नुकसान दायक रहा। अभी जो हालात वहां बने हैं उसके लिए भाजपा दोषी नहीं है, साथी उनके टूटे।”
बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ा दायित्व संजय राउत का है जो ऐसी भाषा और ऐसी बोली बोलते हैं। जिसके कारण सारी परिस्थितियां बनी और वहां के विधायकों ने उनसे अलग होने का निर्णय लिया। निश्चित रूप से सरकार वहां पर संकट में है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच असम के BJP विधायक तरंग गोगोई गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे हैं। दरअसल इसी होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा कि अगर वापस आए तो ठीक वरना उनसे बात नहीं होगी।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना से बागी हुए एक और विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी पहुंचे हैं। इसके साथ ही शिंदे को अब 38 शिवसेना के विधायकों का समर्थन हासिल है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे भी छुट्टी मनाने असम आएं।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेजा गया है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल से निकले हैं। बताया जा रहा है वह मुंबई आ सकते हैं।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भाजपा के नेता पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक प्रवीण दरेकर सहित कई नेता फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं।
अब जब सब कुछ लूट गया तब होश में आए हैं...जनादेश का अपहरण तो आप कर सकते हैं, पर सरकार नहीं चला सकते। जनादेश आपके पास था नहीं: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार नक़वी#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/xCZBE0TDcx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब जब सब कुछ लूट गया तब होश में आए हैं...जनादेश का अपहरण तो आप कर सकते हैं, पर सरकार नहीं चला सकते। जनादेश आपके पास था नहीं।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने के लिए संजय राउत पहुंचे हैं।
Guwahati | Police detain Sanjay Bhosale, deputy district chief of Shiv Sena from Maharashtra's Satara, who was present near Radisson Blu hotel to urge party MLAs lodged at the hotel to return to Maharashtra
— ANI (@ANI) June 24, 2022
This is a sensitive area. Action will be taken as per law, say police. pic.twitter.com/eSdsB4oRL5
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच असम के गुवाहाटी पहुंचे सतारा जिले के उप जिला प्रमुख संजय भोसले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल यहां पहुंचे भोसले ने एकनाथ शिंदे से मातोश्री लौटने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है।
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच संजय राउत ने अब एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार को धमकियां मिल रही हैं। राउत ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर 12 बजे होनी है। यह बैठक शिवसेना भवन में होने जा रही है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट और गहराया गया है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट आज और मजबूत हो सकता है। दरअसल कुछ और विधायक आज गुवाहाटी पहुंच सकते हैं। जिससे शिंदे के गुट में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 के पार जा सकती है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच के बीच बागी संजय शिरसाट ने सीएम उद्धव पर निशाना साधा है। वे बोले कि कई मौकों पर उद्धव को बताया गया था कि कांग्रेस-एनसीपी शिवसेना को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। साथ ही विधायकों ने कई बार मिलने का वक्त मांगा लेकिन वह नहीं मिले।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें