महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता को कथित इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड घोटाले (IL & FS Scam) के संबंध में पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा था। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, “मेरी गुजारिश है कि कोई भी मुंबई न आए। मैं इस पूछताछ में ईडी का पूरा सहयोग करूंगा और आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।“
मुंबईUpdated: May 22, 2023 06:24:57 pm
मुंबई की ताजा खबरें
मुंबई में अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पिलिचे ने बताया कि अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में आदित्य मृत पाए गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हो सकती है।
Mumbai Airport Customs on 19th and 20th May seized over 2.95 kg gold valued at Rs 1.58 Crore in three different cases. This includes a Kenyan Airways Crew carrying around 1 kg of gold.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
(Photo Source: Mumbai Customs) pic.twitter.com/1zWTw4jsuE
Mumbai Airport Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 19 और 20 मई को तीन अलग-अलग मामलों में 1.58 करोड़ रुपये मूल्य का 2.95 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया। इसमें केन्याई एयरवेज का एक क्रू करीब 1 किलो सोना लेकर आया था, जिसे पकड़ लिया गया है।
Maharashtra | Two people died & 5 were injured after the brakes of a vanity van failed & it rammed into several vehicles. The incident happened at Palace Orchard Society, NIBM-Undri Road, Kondhwa. 6 vehicles were damaged in the accident. Investigation underway: Pune Police… pic.twitter.com/ch8cp7JbSo
— ANI (@ANI) May 21, 2023
Pune Accident News: पुणे में वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित वैनिटी वैन बीती रात कई वाहनों से टकरा गई और हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना पैलेस ऑर्चर्ड सोसाइटी, NIBM-उंड्री रोड, कोंढवा में हुई। हादसे में 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra NCP President Jayant Patil reaches ED office.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
ED to question Jayant Patil in connection with the alleged IL & FS scam pic.twitter.com/sf7N2fjIcl
Jayant Patil: महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता को कथित आईएल एंड एफएस घोटाले (IL & FS Scam) के संबंध में पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा था। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, “मेरी गुजारिश है कि कोई भी मुंबई न आए। मैं इस पूछताछ में ईडी का पूरा सहयोग करूंगा और आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।“
जयंत पाटिल ने पूछताछ के लिए जाने से पहले कहा, जांच में मैं सहयोग करूंगा और वे जो भी जानकारी मांगेंगे उन्हें मुहैया कराएंगे। एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने आईएल एंड एफएस (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) से जुड़े मामले में जयंत पाटिल को ईडी द्वारा समन किए जाने पर मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया