scriptRains: पश्चिमी विक्षोभ के बाद भी 51 फीसदी बारिश कम हुई | Weather Forecast Heavy Rain Western Disturbance IMD Alert Monsoon | Patrika News
राष्ट्रीय

Rains: पश्चिमी विक्षोभ के बाद भी 51 फीसदी बारिश कम हुई

30 अप्रैल तक सामान्य तौर पर दिल्ली में 15.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अभी तक सिर्फ 7.3 मिलीमीटर ही हुई है। दिल्ली में अगले तीन दिन भी तेज हवाओं का दौर रहेगा।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 04:30 pm

Anand Mani Tripathi

दिल्ली में चार साल बाद अप्रैल में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने को मिल रही है लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने अब तक सामान्य से 51 फीसदी कम बारिश हुई है। इस महीने में अब तक छह दिन बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो चुकी है। इससे पहले वर्ष 2019 में छह दिन बूंदाबांदी हुई थी। दिल्ली में आमतौर पर अप्रैल की शुरुआत आरामदायक मौसम के साथ होती है, लेकिन इसबार पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
हालांकि, पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता और चक्रवाती परिसंरचण के चलते नियमित अंतराल पर बूंदाबांदी और तेज हवाओं का क्रम चलता रहा है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रही। 30 अप्रैल तक सामान्य तौर पर दिल्ली में 15.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अभी तक सिर्फ 7.3 मिलीमीटर ही हुई है। दिल्ली में अगले तीन दिन भी तेज हवाओं का दौर रहेगा।

Hindi News/ National News / Rains: पश्चिमी विक्षोभ के बाद भी 51 फीसदी बारिश कम हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो