scriptCG Weather Update: आज रेनकोट फिर रख लें, काले बादल कभी भी बरस जाएंगे | CG Weather Update: Keep your raincoat again, dark clouds can rain | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: आज रेनकोट फिर रख लें, काले बादल कभी भी बरस जाएंगे

CG Weather Forecast: प्रदेश में मंगलवार को रुक-रुक कर होने से पारा चार डिग्री तक गिर गया है। (Heavy rain alert) प्रदेश के कई जिलों में तापमान जनवरी माह के बराबर पहुंच गया है। (Hail storm alert) ऊपरी हवा में बने तीन सिस्टम से प्रदेश भर में बारिश, तेज हवा और ओला वृष्टि हो रही है।

रायपुरMar 20, 2024 / 11:33 am

Shrishti Singh

weather.jpg
CG Weather News: प्रदेश में मंगलवार को रुक-रुक कर होने से पारा चार डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान जनवरी माह के बराबर पहुंच गया है। (Heavy rain alert) ऊपरी हवा में बने तीन सिस्टम से प्रदेश भर में बारिश, तेज हवा और ओला वृष्टि हो रही है। (Heavy rain in CG) कबीरधाम जिले में मंगलवार की शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई। (Heavy rain alert in CG) सडक़ से लेकर खेत, खलिहान और आंगन में भी सफेद चादर बिछ गया। (Chhattisgarh rain alert)
कवर्धा शहर के बाहर लोहारा मार्ग की ओर से अधिक ओलावृष्टि हुई। (Weather alert) वहीं राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश होती रही। (Heavy rainfall in CG) दो घंटे धूप निकली और इसके बाद फिर से शाम तक बारिश और अंधड़ चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च से अगले 5 दिनों तक लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। (Orange alert) प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। (Yellow alert) एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने की संभावना है। (Hail storm alert) मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री दंतेवाड़ा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री अम्बिकापुर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court ने कहा EOW को RTI से छूट कैसे मिल सकती है

21 मार्च से अगले 5 दिनों तक लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक द्रोणिका झारखंड से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अब यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है जिससे बारिश की गतिविधियां कम होंगी।
– अकलतरा, भाटापारा- 60, मिमी

– धमधा, मस्तूरी, गंडई, सोनहत, कवर्धा – 50, मिमी

– बिल्हा, पामगढ़, साजा, जांजगीर, छुईखदान, बिलाईगढ़, बिलासपुर, सहसपुरलोहारा, नवागढ, मरवाही -40मिमी

– भैयाथान, सिमगा, रायगढ़, करतला, बेरला, सकती, घरघोड़ा, सारंगढ़, खरसिया, पुसौर, ओडगी, कोरबा -30 मिमी
– दुर्ग, पथरिया, बोड़ला, मुंगेली, मालखरौदा, तमनार, तपकरा, कसडोल,चापा, बलौदा बाजार, दाभरा, बलौदा, शिवरीनारायण, थानखमरिया, मनोरा -20 मिमी

जिला – अधि.- न्यू.

रायपुर – 30.0 – 19.9

बिलासपुर – 27.4 – 18.8
पेण्ड्रारोड – 24.3 – 16.4

अंबिकापुर – 24.9 – 16.8

जगदलपुर – 27.8 – 20.2

दुर्ग – 30.0 – 19.2

राजनांदगांव – 30.0 – 20.7

यह भी पढ़ें

मॉल के दूसरे फ्लोर पर थे पति-पत्नी, अचानक बच्चा हाथ से फिसला, दर्दनाक मौत

Home / Raipur / CG Weather Update: आज रेनकोट फिर रख लें, काले बादल कभी भी बरस जाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो