scriptशशिकला ने पुलिस से कहा- मैं कोई चोर नहीं जो पुलिस की जीप में बैठूं | Sasikala tells cops I am not a petty thief | Patrika News
राज्य

शशिकला ने पुलिस से कहा- मैं कोई चोर नहीं जो पुलिस की जीप में बैठूं

आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दी गई अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने बुधवार को बेंगलुरु की परापन्ना जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

Feb 17, 2017 / 10:31 pm

balram singh

शशिकला

शशिकला

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 साल की सजा पाने के बाद जब शशिकला को पुलिस अपनी जीप में ले जाने लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैं कोई चोर नहीं हूं जो पुलिस की जीप में बैंठू।
छोटी-मोटी चोर नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला ने कह दिया कि जेल तक कितनी भी दूरी हो वो पैदल चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोई छोटी-मोटी चोर नहीं हूं, जो पुलिस जीप में बैठूं।
नहीं मिली वीआईपी ट्रीटमेंट

गौरतलब है कि शशिकला को उम्मीद थी कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा क्योंकि उन्हें पिछली बार जयललिता के साथ जेल जाते वक्त वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। जयललिता उस वक्त सीएम थीं और उनकी तबियत खराब थी, जिस वजह से उन्हें ए ग्रेड की सुविधाएं मिली थीं। जयललिता के साथ शशिकला को भी उस वक्त इन सुविधाओं का लाभ मिला था।
दिखाए तेवर 

उन्हें एक सफेद साड़ी दी गई, जिसे उन्होंने नहीं पहना, क्योंकि उसके साथ का मैचिंग ब्लाउज नहीं था। हालांकि गुरुवार रात वो कुछ घंटों के लिए सोईं और सुबह इमली वाले चावल खाए और कॉफी भी पी।
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी

आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दी गई अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने बुधवार को बेंगलुरु की परापन्ना जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

Home / State / शशिकला ने पुलिस से कहा- मैं कोई चोर नहीं जो पुलिस की जीप में बैठूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो