scriptजीवनदेसर व फरसेवाला में किसानों को गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी दी | Patrika News
श्री गंगानगर

जीवनदेसर व फरसेवाला में किसानों को गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी दी

बीटी कपास में फेरामन ट्रैप लगाकर 50 दिन की फसल अवस्था पर निगरानी रखने की सलाह दी

श्री गंगानगरMay 03, 2024 / 08:37 pm

Ajay bhahdur

जीवनदेसर व फरसेवाला में किसानों को गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी दी

बींझबायला. जीवनदेसर में किसानों को गोष्ठी में जानकारी देते हुए।

बींझबायला. ग्राम पंचायत जीवनदेसर में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा कपास में गुलाबी सुंडी प्रबंधन पर कृषि जागरुकता कार्यक्रम के तहत सरपंच भेराराम की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सहायक कृषि अधिकारी कृष्णलाल ने कृषकों को कपास में गुलाबी सुंडी प्रबंधन पर जानकारी दी। गुलाबी सुंडी के जीवन चक्कर एवं बचाव के तरीके बताए। कृषि पर्यवेक्षक दयाराम द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी दी। गुलाबी सुंडी नियंत्रण के लिए कपास फसल की अवस्था के अनुसार समय-समय पर प्रयोग किए जाने वाले कीटनाशकों के बारे में समझाया। इसी तरह ग्राम पंचायत फरसेवाला में गत दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक कृषि अधिकारी रामकुमार मेहरडा़ द्वारा गुलाबी सुंडी के प्रबंधन के बारे में बताया।

अनुमोदित बीटी कपास की ही बुवाई करने की सलाह

कपास फसल की बुवाई में विभाग की उन्नत कृषि विधियां अपनाने एवं अनुमोदित बीटी कपास की ही बुवाई करने की सलाह दी। कृषि पर्यवेक्षक सुमन द्वारा बीटी कपास में फेरामन ट्रैप लगाकर 50 दिन की फसल अवस्था पर निगरानी रखने की सलाह दी एवं फसल अवस्था अनुसार प्रयोग किए जाने वाले कीटनाशकों के बारे में अवगत कराया।

Hindi News/ Sri Ganganagar / जीवनदेसर व फरसेवाला में किसानों को गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो