scriptएक किलो 700 ग्राम अफीम बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार | One kilo and 700 grams of opium recovered, three accused arrested | Patrika News
श्री गंगानगर

एक किलो 700 ग्राम अफीम बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होने पर पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़

श्री गंगानगरApr 06, 2024 / 06:54 pm

Ajay bhahdur

एक किलो 700 ग्राम अफीम बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

चूनावढ़. तीन आरोपी चूनावढ़ पुलिस की गिरफ्त में।

चूनावढ़. पुलिस ने तीन जनों को 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
चूनावढ़ पुलिस ने एचएच माइनर नहर पुलिया नजदीक गांव महियांवाली से एक कार में सवार तीन तस्करों को 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार अल सुबह 4 बजे के करीब चूनावढ़ थाना प्रभारी राजीव रॉयल पुलिस दल के साथ गश्त के दौरान जैसे ही माइनर की पुलिया के पास पहुंचे तो सूरतगढ़ से आ रही कार ने अपनी हेडलाइट बंद कर दी और पुलिस की गाड़ी को देखकर कार को वापिस करने लगे तब पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की आशंका हुई तो पुलिस ने पीछा कर उक्त कार को पकड़ लिया। पुलिस ने उक्त कार को रोक कर पूछताछ की तो इस कार में सवार लोग पुलिस को कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस को आशंका होने पर गाड़ी की जांच की गई तो बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम पाई गई। इस कार में तस्कर कमलदीप (24) पुत्र देवीलाल निवासी डूंगरङ्क्षसह पुरा पुलिस थाना लालगढ़ जाटान, विकास कुमार (35) पुत्र श्री राम निवासी 6 एच एच हेतराम वाला पुलिस थाना चूनावढ़, अक्षय कुमार उम्र (23) पुत्र रामस्वरूप निवासी ढाणी रोशन लाल जैन फाजिल्का रोड अबोहर पुलिस थाना सिटी 01 अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। परिवहन व प्रयुक्त एक कार को जब्त कर धारा 8/18, 25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान ङ्क्षहदुमलकोट पुलिस थाना के थाना प्रभारी महेश कुमार शीला को सुपुर्द किया गया है। चूनावढ़ पुलिस टीम थाना प्रभारी राजीव रॉयल, सोहनलाल सउनि., हनुमान राम कानि., राकेश कुमार कानि., सुनिल कुमार कानि., सीताराम कानि. व निर्मल जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर की विशेष भूमिका रही। तीनों आरोपीयों का पुलिस ने शनिवार को चूनावढ़ सीएचसी में स्वास्थ्य की जांच करवाई गई है। इस मामले की आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 10 अप्रेल तक रिमांड पर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो