scriptStep father kept robbing minor daughter's Asmat for months | सौतेला बाप महीनों तक लूटता रहा नाबालिग बेटी की अस्मत, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा | Patrika News

सौतेला बाप महीनों तक लूटता रहा नाबालिग बेटी की अस्मत, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

locationसुकमाPublished: Nov 20, 2022 02:23:23 pm

Submitted by:

CG Desk

Step-Father raped daughter: पिता और पुत्री के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है। एक पिता के जीवन में बेटी का स्थान बहुत ख़ास और महत्वपूर्ण होता है। लेकिन ऐसे भी मामले सामने आते हैं जो इस रिश्ते को ही शर्मसार कर देते हैं। ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी की अस्मत लूट ली।

.
File photo

Step-Father raped daughter: पिता और पुत्री के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है। एक पिता के जीवन में बेटी का स्थान बहुत ख़ास और महत्वपूर्ण होता है। पति से लेकर पिता बनने तक का सफर एक पुरुष के जीवन में बहुत मायने रखता है। लेकिन कभी-कभी ऐसे भी मामले सामने आते हैं जो इस पवित्र रिश्ते को ही शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी की अस्मत लूट ली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.