scriptभाजपा के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा दौर शुरू, चल रही ये तैयारियां | BJP second round of organizational elections begins | Patrika News
सुल्तानपुर

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा दौर शुरू, चल रही ये तैयारियां

भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 13 और 14 अक्टूबर को संपन्न किए जाएंगे।

सुल्तानपुरOct 12, 2019 / 04:15 pm

Neeraj Patel

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा दौर शुरू, चल रही ये तैयारियां

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा दौर शुरू, चल रही ये तैयारियां

सुलतानपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 13 और 14 अक्टूबर को संपन्न किए जाएंगे। पूर्व में मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव 23 एवं 24 अक्टूबर को होने थे की तारीख को निरस्त कर कल 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर सुनिश्चित की गई है। जिले में भारतीय जनता पार्टी ने 26 संगठनात्मक मण्डल बनाए हैं। मण्डलों के चुनाव संपन्न कराने के लिए मण्डल चुनाव अधिकारी, मण्डल सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पारदर्शिता के साथ संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए पार्टी नेतृत्व ने जिला चुनाव अधिकारी, जिला सह चुनाव अधिकारी एवं मण्डल चुनाव अधिकारी बाहरी जिलों के वरिष्ठ नेताओं को बनाया है।

भाजपा के जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न कराने के लिए के 13 एवं 14 अक्टूबर सुनिश्चित की है। इसी क्रम में 13 अक्टूबर को 17 मण्डलों एवं 14 अक्टूबर सोमवार को 9 मण्डलों में चुनाव संपन्न होंगे। जिला चुनाव अधिकारी की सहमति से मण्डल अध्यक्ष चुनाव की तारीख 13 या 14 अक्टूबर में किसी एक में बदली जा सकती है। मिश्रा ने बताया कि 13 एवं 14 अक्टूबर को जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या, जिला सह चुनाव अधिकारी के के सिंह जिले में उपस्थित रहकर मण्डलों के चुनाव का निरीक्षण करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा पत्र के माध्यम से जारी किए गए संगठनात्मक चुनाव निर्देश में मण्डल अध्यक्ष हेतु नामांकन करने वालों के लिए आयु 30-40 वर्ष सुनिश्चित की गई है। विशेष परिस्थिति में 45 वर्ष तक की आयु स्वीकार होगी। मण्डल अध्यक्ष नामांकन करने वाला कार्यकर्ता का लगातार दो बार सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य होगा। आयु में संशय होने पर चुनाव अधिकारी कोई प्रमाण-पत्र चेक करेंगे। प्रत्याशी का नामांकन पत्र के साथ विड्राल फार्म भी भरवाना है। चुनाव अधिकारी फार्म देने व जमा करने का समय निर्धारित करेंगे। मण्डल अध्यक्ष बनने वाले कार्यकर्ताओं के नाम क्षेत्र व प्रदेश से अनुमोदन के बाद घोषित किए जाएंगे।

जिले के 26 मण्डलों में 13 एवं 14 अक्टूबर को होने वाले मण्डल अध्यक्ष के चुनाव का तिथिवार विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है। मण्डल चुनाव की तारीख में फेरबदल इन्हीं दो दिन में जिला चुनाव अधिकारी की सहमति से हो सकता है। 13 अक्टूबर को धम्मौर मण्डल का चुनाव शिव मंदिर कचनांवा, शिवनगर मण्डल – भारत विद्यापीठ स्कूल, खोखीपुर, बल्दीराय मण्डल – बल्दीराय बाजार, पीपरगांव मण्डल – वल्लीपुर, धनपतगंज – गुरूकुल एकेडमी महावीरन रोड धनपतगंज, दूबेपुर – भाजपा कार्यालय पयागीपुर, नगर मण्डल – नगर भाजपा कार्यालय, लोहरामऊ – भाजपा कार्यालय पयागीपुर, कूरेभार – बिद्या मंदिर कूरेभार, सेमरी – राजा मान्टेसरी स्कूल, भदैयां – संजय गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामतागंज, अमरूपुर – आनन्दमयी आश्रम कोथराकलाँ, अर्जुनपुर – सरस्वती शिशु मन्दिर अर्जुनपुर, लंभुआ – सरस्वती शिशु मन्दिर लंभुआ, प्रतापपुर कमैचा – गौरी शंकर धाम शाहपुर जंगल, अखण्डनगर – अखण्डनगर बाजार एवं कंधईपुर – भगवतीदीन उ० माध्यमिक विद्यालय अलीपुर में संपन्न होने।

अध्यक्ष पद का चुनाव नवम्बर में होगा सम्पन्न

इसी क्रम में 14 अक्टूबर सोमवार को दोस्तपुर मण्डल का चुनाव सरस्वती शिशु मन्दिर दोस्तपुर, कुड़वार – यश भारती पब्लिक स्कूल कुड़वार, कटखा – ग्राम कोहड़ा में चिंतामणि राय के आवास पर, गोसैसिंपुर – पंचायत भवन गोसैसिंहपुर, जयसिंहपुर – राजाराम इण्टर कालेज बगिया चौराहा, मोतिगरपुर – हनुमान मंदिर – मोतिगरपुर, कादीपुर मण्डल – नगर पंचायत बारातघर कादीपुर, राहुलनगर – नवयुग महाविद्यालय बारी सहजन राहुलनगर में संपन्न होगा। प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रत्येक मण्डल से एक जिला प्रतिनिधि भी होगे। मण्डल अध्यक्ष के नाम की घोषणा क्षेत्र व प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद की जायेगी।संगठनात्मक चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में जिला अध्यक्ष पद का चुनाव नवम्बर में संपन्न होगा।

Home / Sultanpur / भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा दौर शुरू, चल रही ये तैयारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो