scriptडायल 100 में तैनात दरोगा जिस दिन हुए रिटायर्ड, उसी दिन मिली तरक्की, सभी हुए अचंभित | Daroga shyam shankar yadav promotion on retirement | Patrika News
सुल्तानपुर

डायल 100 में तैनात दरोगा जिस दिन हुए रिटायर्ड, उसी दिन मिली तरक्की, सभी हुए अचंभित

जिले के मोतिगरपुर थाने में डायल 100 में तैनात श्याम शंकर यादव को रिटायर्ड के दिन मिला प्रमोशन

सुल्तानपुरSep 03, 2018 / 01:51 pm

Mahendra Pratap

Daroga shyam shankar yadav promotion on retirement

डायल 100 में तैनात दरोगा जिस दिन हुए रिटायर्ड, उसी दिन मिली तरक्की, सभी हुए अचंभित

सुल्तानपुर. किस्मत भी क्या-क्या खेल दिखाती है। सारी उम्र बीत गई नौकरी में प्रमोशन की राह निहारते पर वह नसीब नहीं हुआ लेकिन जब वह नसीब हुआ तो नौकरी अलविदा कह चुकी थी। इसे बदकिस्मती कहें या विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लेकिन यह सच है। जिले के मोतिगरपुर थाने में डायल 100 में तैनात श्याम शंकर यादव के साथ ऐसा ही हुआ। जिस दिन वे रिटायर्ड हो रहे थे उसी दिन उन्हें तरक्की का तोहफा पकड़ा दिया गया।

यूपी पुलिस में चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दरोगा को डीआईजी स्थापना की ओर से उसी दिन प्रमोशन दिया गया। जब वो अपने रिटायरमेंट पेपर्स पर साइन कर रहा था। ठीक उसी समय उसे प्रमोशन पेपर्स पकड़ा दिए गए। जो उसके लिए किसी महत्व का, किसी काम का नहीं रह गया था। पुलिस महकमें की इस कार्यप्रणाली ने विभाग ऊपर से नीचे तक व्याप्त लापरवाही और भ्र्ष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।

31 अगस्त को जारी किया था प्रमोशन आदेश

31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीआईजी स्थापना डा. राकेश शंकर ने प्रदेश में 7360 उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) की सेवा नियमावली-2015 के तहत प्रमोशन का निर्देश जारी किया था । डीआईजी ने ज्‍येष्‍ठता के आधार पर प्रमोशन देते हुए वर्तमान नियुक्ति स्थान पर इस शर्त के साथ आदेश दिया कि ट्रेनिंग में सफल न होने वालों का प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा।

विभागीय रिकार्ड जुटा पानें में खुद फेल हो गए अधिकारी

अपराधियों का रिकार्ड रखने वाली पुलिस के ज़िम्मेदार अधिकारी स्वयं अपने ही विभाग का रिकार्ड और जानकारी जुटा पानें में फेल हो गए। साढ़े सात हज़ार से ज़्यादा उपनिरीक्षकों के प्रमोशन में अधिकारियों ने उनका नाम भी लिस्ट में जारी कर दिया जो प्रमोशन आर्डर लिस्ट जारी होनें के दिन रिटायर्ड हो रहे थे। बानगी के तौर पर जिले के मोतिगरपुर थाने पर डायल 100 टीम न. 2827 पर तैनात श्याम शंकर यादव का केस ही ले लीजिए।

पीएनओ न. 782110166 के साथ श्याम शंकर यादव का नाम प्रमोशन लिस्ट में 568 नम्बर पर दर्ज है । उनका वरिष्ठता क्रमांक 1477 है। मूलतः रायबरेली जनपद के निवासी श्याम शंकर यादव की नियुक्ति 1975-76 में हुई थी और 31 अगस्त 2018 को वो रिटायर्ड हुए हैं । इस बात ने ये साबित कर दिया है कि यूपी पुलिस के अधिकारी कितने और किस स्तर तक लापरवाह हो चुके हैं ।

Home / Sultanpur / डायल 100 में तैनात दरोगा जिस दिन हुए रिटायर्ड, उसी दिन मिली तरक्की, सभी हुए अचंभित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो