scriptmother crazy lover shot by sons in sultanpur police FIR | Sultanpur News: मां पर डोरे डालना बेटों को नहीं हुआ बर्दाश्त, सिरफिरे प्रेमी के सीने में मारी गोली | Patrika News

Sultanpur News: मां पर डोरे डालना बेटों को नहीं हुआ बर्दाश्त, सिरफिरे प्रेमी के सीने में मारी गोली

locationसुल्तानपुरPublished: May 17, 2023 04:15:22 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Sultanpur News: सुल्तानपुर में मां को परेशान करने वाले सिरफिरे पड़ोसी को बेटों ने गोली मार दी है। आरोप है कि पड़ोसी राह चलते मां का पीछा करता था।

mother crazy lover shot by sons in sultanpur police FIR
सुल्तानपुर में गोली लगने घायल युवक का अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर।
Sultanpur News: सुल्तानपुर में पड़ोसी को मां पर डोरे डालते देख बेटों का खून खौल गया। विरोध करने के बावजूद लगातार मां का पीछा करने पर बेटे ने सिरफिरे पड़ोसी के सीने में मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने 3 से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.