script20 घण्टे गायब रही बिजली, विभाग के फूले हाथ-पैर, लोगों का हुआ बुरा हाल | Power cut due to heavy fault in Sultanpur UP hindi news | Patrika News
सुल्तानपुर

20 घण्टे गायब रही बिजली, विभाग के फूले हाथ-पैर, लोगों का हुआ बुरा हाल

मशक्कत के बाद दरियापुर ओवरव्रिज के पास फॉल्ट मिली…

सुल्तानपुरJan 26, 2018 / 12:35 pm

नितिन श्रीवास्तव

Power cut due to heavy fault in Sultanpur UP hindi news

20 घण्टे गायब रही बिजली, विभाग के फूले हाथ-पैर, लोगों का हुआ बुरा हाल

सुलतानपुर. आंधी से पोस्टआफिस विद्युत उपकेन्द्र ठप हो गया। जिसके चलते आधा शहर करीब 20 घण्टे अंधेरे में डूबा रहा। इतना ही नहीं लोग पानी पीने के लिये भी तरस गए। करीब 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शहरवासियों की हालत बिगड़ गई। अभियन्ताओं और बिजली कर्मियों का फाल्ट ठीक करने का मैनुअल तरीका शहरवासियों को काफी भारी पड़ा। बिजली कर्मियों, लाइन मैनों की तो बात छोड़िए, फाल्ट ढूंढ़ने में अभियन्ताओं की टीम को 12 घण्टे लग गए। तब जाकर फाल्ट ठीक करने की जद्दोजेहाद शुरू हो सकी।
अण्डर ग्राउण्ड केबिल भष्ट

डाक खाना चैराहा स्थित 33/11 बिजली उपकेन्द्र की 33 केबी अण्डर ग्राउण्ड केबिल भष्ट हो गयी थी। इसका कारण आंधी चलने से पेड़ो की टहनियां टूटकर गिरने से लाइन में हुए स्पार्क के कारण केबल भष्ट हो गयी थी। जिसके कारण विद्युत उपकेन्द्र पर अधिक भार बढ़ जाने के कारण केबल बॉक्स फुुंक गया। रात में ही अभियन्ताओं की टीम ने केबल बाक्स ढूढने का काफी प्रयास किया था, लेकिन वे ढूढने में सफल नही हुए थे। थक-हारकर अभियन्ताओं ने 33 केबी अण्डर ग्राउण्ड केबिल फाल्ट ढूढना शुरू किया। पूरे शहर की केबिल जांची गयी। जब फॉल्ट का पता नहीं चला तो लखनऊ से फॉल्ट लोकेटर मंगाया गया, लेकिन उसकी उपलब्धता नहीं हो सकी। फिर इंजीनियरों ने मैनुअल तरीके से फाल्ट ढूंढ़ना शुरू किया।
मशक्कत के बाद मिली गड़बड़ी

दिनभर की मशक्कत के बाद दरियापुर ओवरव्रिज के पास फाल्ट मिली। उपखण्ड अभियन्ता केसरी प्रसाद, अवरअभियन्ता टाउन धर्मनाथ प्रसाद, अवर अभियन्ता दरियापुर सुरेन्द्र यादव, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बालकृष्ण प्रजापति, सहित बिजली कर्मियों, लाइनमैनों की पूरी टीम ने फाल्ट ठीक किया। लाइन हानियों और लाइन में आई गम्भीर फाल्ट के बावत अधीक्षण अभियन्ता अनूप चन्द्रा ने बताया कि इतना समय लगा। उन्होने कहाकि भविष्य में ऐसी किसी फाल्ट पर विद्यत आपूर्ति में देरी न हो इसके लिये संसाधन तैयार किया जा रहा है। भविष्य में फाल्ट लोकेटर की व्यवस्था की जायेगी, जिससे फाल्ट ढूढ़ना में आसानी हो।

Home / Sultanpur / 20 घण्टे गायब रही बिजली, विभाग के फूले हाथ-पैर, लोगों का हुआ बुरा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो