scriptकेजरीवाल समेत एक दर्जन ‘माननीयों’ के खिलाफ विशेष कोर्ट में चलेगा मुकदमा, जानें- किस पर क्या हैं आरोप | trial against politicians including arvind kejriwal in special court | Patrika News
सुल्तानपुर

केजरीवाल समेत एक दर्जन ‘माननीयों’ के खिलाफ विशेष कोर्ट में चलेगा मुकदमा, जानें- किस पर क्या हैं आरोप

हाइकोर्ट की विशेष अदालत में इन नेताओं के खिलाफ चलेगा मुकदमा…

सुल्तानपुरOct 07, 2018 / 02:44 pm

Hariom Dwivedi

trial against politicians

केजरीवाल समेत एक दर्जन ‘माननीयों’ के खिलाफ विशेष कोर्ट में चलेगा मुकदमा, जानें- किस पर क्या हैं आरोप

सुलतानपुर. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमों की सुनवाई अब हाइकोर्ट की देखरेख में होगी। इसके लिए विशेष अदालत का गठन किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, भाजपा विधायक देवमणि दूबे, सीताराम वर्मा व सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह व पूर्व सांसद विधायकों के करीब दर्जन भर मुकदमों की फाइल उच्च न्यायालय भेजी गई है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुलतानपुर जिला न्यायालय में दो मुकदमे विचाराधीन हैं। लोकसभा चुनाव में आप प्रत्याशी कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार में अरविंद केजरीवाल भी आये थे। उस बीच केजरीवाल पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का माला दर्ज कराया गया था। इनके अलावा कुमार विश्वास पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना सिंह त्रिसुंडी और उनके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला भी सुलतानपुर जिला न्यायालय में विचाराधीन है।
विधायकों व सांसदों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमों का ट्रायल जल्द पूरा करने के मद्देनजर हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय से पत्रावलियां हाईकोर्ट इलाहाबाद के विशेष न्यायालय में भेजने का निर्देश जारी किया था। सुलतानपुर व अमेठी जिले से जुड़े करीब दो दर्जन माननीयों से संबंधित फौजदारी मुकदमे चल रहे हैं, जिनकी फाइलों को विभिन्न अदालतों से एकत्रित कर हाईकोर्ट की विशेष न्यायालय को भेज भी दिया गया। अब इनका विचारण स्पेशल कोर्ट (एमपी/एमएलए) की अदालत में होगा।
इन नेताओं पर चल रहे ये मुकदमे
जिन नेताओं की फ़ाइल हाइकोर्ट भेजी गई है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, लम्भुआ से भाजपा विधायक देवमणि दूबे, सदर से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा, गौरीगंज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व सांसद ताहिर खां, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, अनूप संडा, संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह के नाम शामिल हैं। पूर्व सांसद ताहिर खां, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, मौजूदा सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के 3-3, सीएम केजरीवाल के 2 केस की पत्रावलियां हैं।
कोर्ट की सख्ती से माननीयों के छूट रहे पसीने
केंद्र सरकार की पहल के बाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में एमपी/एमएलए कोर्ट खोली गई है। इस कोर्ट में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वर्तमान और भूतपूर्व सांसदों व विधायकों के मुकदमों की सुनवाई शुरू हो चुकी है। इलाहाबाद के पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ, जेल में बंद मुख्तार अंसारी, पूर्व सांसद रमाकांत यादव, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के मुकदमों की सुनवाई चल रही है। पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले योगी सरकार के एक मंत्री भी पिछले दिनों इस कोर्ट में कटघरे के अंदर खड़े कराए गए थे। कोर्ट की सख्ती से बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद है। कोर्ट कई नेताओं को कटघरे के अंदर खड़ा न होने पर फटकार लगा चुकी है।

Home / Sultanpur / केजरीवाल समेत एक दर्जन ‘माननीयों’ के खिलाफ विशेष कोर्ट में चलेगा मुकदमा, जानें- किस पर क्या हैं आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो