scriptयूपी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को किया आगाह | UP Teacher Shikshak Sangh performed for old pension restoration | Patrika News
सुल्तानपुर

यूपी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को किया आगाह

जिले में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारीयों ने प्रस्तावित जनजागरण रैली मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र और संरक्षक दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में कल 6 फरवरी से महा हड़ताल शुरू होने वाली है।

सुल्तानपुरFeb 06, 2019 / 02:33 pm

Neeraj Patel

UP Teacher Shikshak Sangh performed for old pension restoration

यूपी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को किया आगाह

सुल्तानपुर. जिले में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारीयों ने प्रस्तावित जनजागरण रैली मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र और संरक्षक दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में कल 6 फरवरी से महा हड़ताल शुरू होने वाली है। महा हड़ताल को सफल बनाने के लिए टोली बना कर मोटरसाइकिल से जन चेतना रैली निकाल कर सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों में सदर तहसील, जिला पंचायत कार्यलय, जिला बेसिक कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, वाणिज्य कार्यालय, यूनानी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय विकास भवन, कचेहरी आदि में कर्मचारियों और अधिकारियों से सम्पर्क कर पूर्णतया तालाबंद करते हुए महा हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सम्पर्क स्थापित किया गया।

दोपहर 12 बजे तक कर्मचारियों का होगा जमावाड़ा

निज़ाम खान प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस महा हड़ताल में 40 विभागों के कर्मचारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार औऱ कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निर्णायक जंग होगी। उन्होंने लोगों से शिक्षक संघ के महा हड़ताल का समर्थन करने की अपील की। प्रवक्ता श्री खान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग केवल शिक्षकों की मांग नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई जीतने पर सभी परिवारों को लाभ होगा क्योंकि सभी परिवारों के बहूं -बेटियां और बेटे जब नौकरी में आएंगे तो उन परिवारों को भी लाभ होगा। उन्होंने सभी नजदीकी ब्लॉक के शिक्षक कर्मचारी अधिकारी कार्यालय बन्द करने के बाद समय 12 बजे तिकोनिया पार्क में उपस्थिति होंगे और सुदूर ब्लॉक के शिक्षक brc पर इकठ्ठे हो कर हस्ताक्षर बनाएंगे।

इन लोगों का रहा विशेष योगदान

इस मौके पर निज़ाम खान प्रवक्ता, डॉ हृषिकेश भानु सिंह, प्रशांत पाण्डेय, राधेश्याम मिश्र लेखपाल संघ अध्यक्ष, नेहा यादव, शामली, विनोद मिश्रा, अंजनी शर्मा, राज कुमार यादव, शिव नरायन मिश्र, राम बहादुर मिश्रा, मुजफ्फर कलीम, सिकन्दर वर्मा, संजय मिश्र, रवींद्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, हेमन्त यादव, हेमन्त त्रिपाठी, राजेंद्र नरेंद्र प्रताप वर्मा, राजेश तिवारी आदि जन चेतना जगाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Home / Sultanpur / यूपी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को किया आगाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो