scriptExclusive Video : अंडरग्राउंड माइंस में अचानक गिरी कोयले की बड़ी चट्टान, दबकर माइनिंग सरदार समेत 2 की दर्दनाक मौत | 2 death including mining sirdar in SECL underground mines | Patrika News

Exclusive Video : अंडरग्राउंड माइंस में अचानक गिरी कोयले की बड़ी चट्टान, दबकर माइनिंग सरदार समेत 2 की दर्दनाक मौत

locationसुरजपुरPublished: Nov 23, 2018 03:53:09 pm

2 मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, एसईसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने, मामले में कुछ भी कहने से साध ली है चुप्पी

Underground mines

Coal mines

बिश्रामपुर. बिश्रामपुर एसईसीएल के सरहद पर स्थित कुम्दा 7-8 इन्क्लाइन अंडर ग्राउंड माइंस में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। खदान के भीतर मेन रूफ फॉल होने से कोयले की चट्टान के नीचे दबकर माइनिंग सरदार व कैरियर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर मृतकों का शव निकालने रेस्क्यू की टीम माइंस की भीतर घुसी है। वहीं डॉक्टरों की टीम व एसपी-सीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है, इसमें कुछ भी कहने से अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो