script3.30 करोड़ के बैंक घोटाले के 2 और आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन मैनेजर समेत 5 बैंककर्मी पहले ही जा चुके हैं जेल | Bank scam: 2 accused arrested in 3.30 crore bank scam | Patrika News
सुरजपुर

3.30 करोड़ के बैंक घोटाले के 2 और आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन मैनेजर समेत 5 बैंककर्मी पहले ही जा चुके हैं जेल

Bank Scam: रामानुजगनगर सेंट्रल बैंक में बड़ा घोटाला आया था सामने, तत्कालीन बैंक मैनेजर ने खाताधारकों से मिलीभगत कर स्व-सहायता समूह के रुपए ट्रांसफर कर किया था गबन

सुरजपुरJun 25, 2020 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

3.30 करोड़ के बैंक घोटाले के 2 और आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन मैनेजर समेत 5 बैंककर्मी पहले ही जा चुके हैं जेल

Bank scam accused arrested

रामानुजनगर. सूरजपुर जिले के रामानुनगर सेंट्रल बैंक से 3 करोड 30 लाख का घोटाला कुछ महीने पहले सामने आया था। इस घोटाले (Bank scam) में तत्कालीन बैंक मैनेजर समेत अन्य बैंक कर्मी व खाताधारक शामिल थे। बैंककर्मियों द्वारा स्व-सहायता समूह के खाते से बिना उनकी जानकारी के करोड़ों रुपए अपने साथी आरोपी खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर गबन किया था।
यह मामला सामने आने पर पुलिस ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक समेत 5 बैंककर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने जांच पश्चात 2 और आरोपी खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।

गौरतलब है कि रामानुजनगर सेंट्रल बैंक के तात्कालीन शाखा प्रबंधक आलोक गुप्ता, हेड कैशियर देवेश कुमार लाल खेर, सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सुरई मरांडी, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सचिन गोविंद गायकवाड़ व एसडब्ल्यूओ अभिषेक मंडल ने छलपूर्वक षडय़ंत्र कर खाताधारकों के खाते से 2 करोड़ 10 लाख तथा शासकीय राशि का 1 करोड़ 20 लाख, कुल 3 करोड़ 30 लाख रुपए का घोटाला (Bank scam) किया गया था।
इनके द्वारा सेंट्रल बैंक के खाताधारकों ज्ञान चंद गुप्ता, राजेश शंकर दास, ध्यान चंद गुप्ता, अमोस एक्का, सलमान अहमद मंसूरी सभी निवासी रामानुजनगर तथा अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी अमित कुमार गुप्ता के खाते में स्व-सहायता समूह के उक्त करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में इन्होंने इसे बांट लिया था।
खाते से रुपए गायब होने की जानकारी लगने पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं व वर्तमान सेंट्रल बैंक शाखा रामानुज नगर के शाखा प्रबंधक बलराम मोहंती के लिखित आवेदन पर मामले की रिपोर्ट रामानुजनगर थाने में दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में पुलिस ने उक्त 11 लोगों के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471 व 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में सेंट्रल बैंक के तात्कालीन शाखा प्रबंधक आलोक गुप्ता, हेड कैशियर देवेश कुमार लाल खेर, सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सुरई मरांडी, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सचिन गोविंद गायकवाड़ व एसडब्ल्यूओ अभिषेक मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

2 और आरोपी गिरफ्तार
गबन के उक्त मामले में 6 आरोपी फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने आरोपी सलमान अहमद मंसूरी पिता कुर्बान अहमद निवासी त्रिपुरेश्वरपुर एवं अमोस एक्का निवासी कोट पटना को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि ज्ञान चंद गुप्ता, राजेश शंकर दास, ध्यान चंद गुप्ता व अमित गुप्ता अभी भी फरार हैं। (Bank scam)

कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल धुर्वे थाना प्रभारी रामानुजनगर, उपनिरीक्षक बीडी यादव, उप निरीक्षक माधव सिंह, बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी, रविंद्र भारती, आरक्षक वेदप्रकाश प्रकाश राजवाड़े, संतोष ठाकुर, अमलेश्वर कुमार, राम सागर साहू, देवांश सिंह व गणेश सिंह शामिल रहे। (Bank scam)

Home / Surajpur / 3.30 करोड़ के बैंक घोटाले के 2 और आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन मैनेजर समेत 5 बैंककर्मी पहले ही जा चुके हैं जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो