एनएच पर बस-स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत, सगाई कार्यक्रम से लौट रहे आधा दर्जन लोग घायल
सुरजपुरPublished: Mar 18, 2023 07:17:30 pm
Bus-scorpio collision: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे (National Highway) पर रात में हुआ हादसा, स्कॉर्पियो सवार घायलों में 4 को इलाज के लिए भेजा गया अंबिकापुर


Bus-scorpio accident
जयनगर. Bus-scorpio collision: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो व यात्री बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 6 लोग घायल हो गए। सभी सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से 4 घायलों को अंबिकापुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार नशे में धुत थे। वहीं तेज टक्कर से बस के सामने तथा स्कॉर्पियो के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।