scriptसुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ओसीएम में डकैती के 4 और आरोपी गिरफ्तार, 4 पहले ही जा चुके हैं जेल | Dacoits arrested: 4 more dacoits arrested, 4 also in jail | Patrika News
सुरजपुर

सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ओसीएम में डकैती के 4 और आरोपी गिरफ्तार, 4 पहले ही जा चुके हैं जेल

Dacoits arrested: सप्ताहभर पूर्व 8-10 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने ओसीएम (Open cast mines) में वारदात को दिया था अंजाम, डकैती के बाद सभी हो गए थे फरार

सुरजपुरOct 18, 2020 / 05:37 pm

rampravesh vishwakarma

सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ओसीएम में डकैती के 4 और आरोपी गिरफ्तार, 4 पहले ही जा चुके हैं जेल

Dacoits arrested by police

विश्रामपुर. एसईसीएल (SECL) की ओपन कास्ट खदान में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 4 और आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व 2 अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इन आरोपियों में एक का नाम गुड मॉर्निंग था, इसी नाम का उपयोग डकैत (Dacoits) वारदात के दौरान कर रहे थे। नाम के आधार पर ही पुलिस डकैतों तक पहुंची थी।


गौरतलब है कि 10 अक्टूबर की रात 8-10 नकाबपोश (Maskmen) आरोपियों ने ओपन कास्ट माइंस में धावा बोलकर सुरक्षा गार्ड व कॉलरी कर्मचारियों को एक जगह इक_ा कर धमकाते हुए बंधक बना लिया, फिर ड्रग लाइन का ३६ मीटर कीमती केबल काट कर फरार हो गए थे। इसकी कीमत 56 हजार रुपए थी।

कम उम्र मे ही नशे की ऐसी लत लगी कि लूट ली टमाटर और लहसून से भरी पिकअप, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

डकैती (Dacoits) की इस वारदात के बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने विश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर को आरोपियों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के 2 दिन बाद दो अपचारी बालकों व कुम्दा बस्ती निवासी 18 वर्षीय संतोष सिंह उर्फ गुड मॉर्निंग (Good Morning) पिता ललन सिंह व ओमप्रकाश राजवाड़े पिता दूधनाथ राजवाड़े को धारा 395, 294, 506, 342 के तहत गिरफ्तार किया। वहीं मामले के शेष आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश सरगर्मी से चल रही थी।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस ने चार और आरोपी केनापारा निवासी मुकेश सोनी पिता जगबंधन सोनी, खुटहनपारा सिलफिली निवासी विकेश गिरी, कसलगिरी निवासी आलम राजवाड़े उर्फ गोलू पिता कैलाश राजवाड़े व फूलेश्वर उर्फ छोटू राजवाड़े पिता सहद राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ट्रैक्टर की चाबी से लॉक खोलकर 3 युवकों ने चोरी कर ली कार फिर नर्सरी में छिपाई, तीनों भेजे गए जेल


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह, कमल दास बनर्जी, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, जय प्रकाश कुजूर, अविनाश सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडे, अजय प्रताप सिंह राव, अकरम मोहम्मद, आसिफ अख्तर, सोनू सिंह, रवि शंकर पांडे शामिल रहे।

Home / Surajpur / सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ओसीएम में डकैती के 4 और आरोपी गिरफ्तार, 4 पहले ही जा चुके हैं जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो