सुरजपुर

शराब पीकर वाहन चलाते मिले 21 ड्राइवर, पुलिस ने की कार्रवाई तो कोर्ट में भरना पड़ा इतना जुर्माना

Drink and driving: नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस (Police) द्वारा जिले में अभियान चलाकर की जा रही है कार्रवाई

सुरजपुरJan 23, 2021 / 11:25 pm

rampravesh vishwakarma

Police checking drunk driver

सूरजपुर. सड़क सुरक्षा (Road safety) को बढ़ावा देने सूरजपुर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया जा चुका है।
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में सूरजपुर यातायात व थानों की पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट (Motor vehicle Act) की कार्यवाही कर रही है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले की यातायात व थानों की पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 21 चालकों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
ज्ञात हो कि शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर न्यायालय में 10 हजार रुपए का चालान पटाना पड़ता है। पुलिस द्वारा लाइसेंस निलंबन हेतु नशे में चलाने वाले वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस जब्त अथवा उसकी प्रतियां ली जा रहीं हंै ताकि उनके लाइसेंस को निलंबित करने हेतु आरटीओ को भेजा जा सके।
ट्रैफिक प्रभारी सहित थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम दिन के साथ-साथ रात्रि में बस, ऑटोरिक्शा, प्राइवेट कार, लोडिंग वाहन, मालवाहक ट्रकों-ट्रेलर्स के ड्राइवरों को ब्रेथ एनालाइजर्स से चेक कर पॉजिटिव पाए जाने पर कार्यवाही कर रही है।

38 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
पिछले पांच दिनों में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन (Rules violation) करने वाले दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट (Without helmet) के वाहन चलाने व यातायात अवरुद्ध करने वाले 38 वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Home / Surajpur / शराब पीकर वाहन चलाते मिले 21 ड्राइवर, पुलिस ने की कार्रवाई तो कोर्ट में भरना पड़ा इतना जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.