सुरजपुर

थाना संभालते ही पूर्व क्राइम ब्रांच प्रभारी एक्शन में, गल्र्स स्कूलों के आसपास घूमने वाले मजनुओं को दी ये चेतावनी

यातायात व्यवस्था सुधारने उतरे सड़क पर, अकारण स्कूलों के आसपास खड़े व घूम रहे युवकों को समझाइश देकर छोड़ा

सुरजपुरJan 10, 2019 / 09:22 pm

rampravesh vishwakarma

Police

बिश्रामपुर. पूर्व क्राइम ब्रांच प्रभारी से बिश्रामपुर थाना प्रभारी बने कपिलदेव पांडेय पदभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। वे यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने में लग गए हैं। वहीं उन्होंने विद्यालयों के आसपास अकारण विद्यार्थियों को न घूमने की समझाइश दी है।

नए थाना प्रभारी गुरुवार को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने नौसिखिया वाहन चालकों को समझाइश हेतु विभिन्न विद्यालयों के पास पहुंचे। इस दौरान गल्र्स स्कूल व अन्य विद्यालयों के आसपास घूम रहे विद्यार्थियों व युवाओं को समझाया कि अकारण स्कूल के पास न घूमें। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाइश देकर छोड़ दिया।
इसके बाद बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार व अम्बेडकर चौक के पास यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए आमजनों से सहयोग की अपील की। बस स्टैण्ड, सेन्ट्रल बैंक, अम्बेडकर चौक, छत्तीसगढ़ ढाबा त्रिकोण चौक व कुरूवां स्थित मंदिर चौक के समीप आये दिन सडक दुर्घटना होती है, वहीं युवा भी तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं।
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पर नए थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है। वहीं स्कूलों व कॉलेज के पास घुमने वाले मजनुओं पर भी सख्ती बरतने की तैयारी है।

Home / Surajpur / थाना संभालते ही पूर्व क्राइम ब्रांच प्रभारी एक्शन में, गल्र्स स्कूलों के आसपास घूमने वाले मजनुओं को दी ये चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.