सुरजपुर

पुलिस से बचने जंगल में खेल रहे थे जुआ, एसपी को लगी खबर तो कहा- पकड़ लाओ, 1.25 लाख रुपए के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार

Gambler arrested: जंगल में सजा रखी थी जुए की महफिल, बीच जंगल में जुआ खेलने की एसपी को मिली थी मुखबिर से सूचना

सुरजपुरJan 04, 2020 / 08:12 pm

rampravesh vishwakarma

Gamblers arrested

सूरजपुर. सूरजपुर एसपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लटोरी व जयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में चल रहे जुए के बड़े फड़ पर दबिश दी। दरअसल शुक्रवार की शाम लटोरी जंगल में जुए की महफिल सजी थी, इसकी सूचना एसपी को मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी और 7 जुआरियों को दबोचकर उनसे 1 लाख 25 हजार 820 रुपए नकद जब्त किए। (Gamblers arrested)

शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबिर से सूचना मिली कि लटोरी जंगल में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर लटोरी चौकी व जयनगर पुलिस की संयुक्त टीम लटोरी जंगल पहुंची, पुलिस को देखकर जुआरियों के बीच हडक़ंप मच गया, जुआरी भागने लगे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जंगल में जुआ खेल रहे ग्राम अनरोखा, थाना भटगांव के मिथलेश सोनपाकर, ग्राम बुंदिया भटगांव के नंदू गुप्ता, विश्रामपुर के प्रेम सिंह, ग्राम करवां लटोरी के गया प्रसाद राजवाड़े, जियाउल हक, खुर्शीद आलम व ताहिर को पकड़ा, इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 25 हजार 820 रुपए जब्त कर सभी के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, विवेकानंद सिंह, संजय सिंह यादव, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, मनेश्वर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, अजय शुक्ला, चंदर साय राजवाड़े, प्रेम सिंह, प्रेम राजवाड़े, भूपेन्द्र सिंह, नंदकिशोर राजवाड़े, ललन सिंह व दीपक दुबे सक्रिय रहे।

सूरजपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- surajpur Crime

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.