सुरजपुर

कोरोना संकट के बीच जंगल में सजाई थी जुए की महफिल, 10 जुआरियों पर महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर

Gambling: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसपी ने कराई कार्रवाई, जुए के फड़ से 60 हजार रुपए किए जब्त

सुरजपुरSep 21, 2020 / 11:57 pm

rampravesh vishwakarma

Gamblers arrested

सूरजपुर. पुलिस ने मानी गेतरा जंगल में जुआ (Gambling) खेल रहे 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। इनके पास व जुआ फड़ से 60 हजार 800 रुपए जप्त कर सभी के विरूद्व जुआ एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता, महामारी अधिनियम के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

रविवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम मानी-गेतरा स्थित एक क्रशर के पीछे जंगल में कुछ लोग रुपए का दाव लगाकर जुआ (Gambling) खेल रहे हैं। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मानी-गेतरा स्थित क्रशर के पीछे जंगल में पहुंचकर घेराबंदी करते हुए हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को पकड़ा।
जुआरियों के पास व जुआ फड़ से पुलिस टीम ने 60 हजार 8 सौ रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा जुआरियों से 6 नग मोबाइल फोन, 5 नग बाइक व 1 कार भी जब्त की गई।
पकड़े गए सभी जुआरियों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान बिना मास्क पहने एक स्थान पर एकत्रित होकर जुआ खेलते पाए जाने पर धारा 13 जुआ एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई की गई है। पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

ये हैं पकड़े गए जुआरी
कार्रवाई के दौरान मानी-गेतरा जंगल में 5 नग बाइक लावारिस हालत में पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। पकड़े गए जुआरियों में डेडरी निवासी मिलन राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, संजीत देवांगन, पचिरा निवासी धर्मजीत राजवाड़े, सलका निवासी सुरेन्द्र राजवाड़े, कुरूवां निवासी अजय बिंझिया, अनिल राजवाड़े, हर्राटिकरा निवासी साधुराम देवांगन, कंदरई निवासी हरिलाल यादव, भगवानपुर निवासी श्यामलाल बरगाह शामिल हैं।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, विनोद सिंह, आरक्षक रावेन्द्र पाल, सुरेश साहू, रामकुमार नायक, कैलाश यादव, राजीव गवेल, अजीत प्रताप सिंह, प्रेमसागर साहू व संदीप शर्मा सक्रिय रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.