scriptमनमानी: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहे हेडमास्टर, बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ | headmaster reaching school drunk in surajpur playing with future | Patrika News
सुरजपुर

मनमानी: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहे हेडमास्टर, बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

Drunk headmaster reaching school: कहा जाता है कि शिक्षक भगवान समान होते हैं। एक बच्चे को ऊंचाई तक ले जाने में शिक्षक का बड़ा योगदान होता है। बच्चे का बनना बिगड़ना सबकुछ एक शिक्षक के हाथ में होता है। प्राथमिक शाला जूनापारा और तेलसरा गांव के प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल आते हैं।

सुरजपुरDec 05, 2022 / 05:39 pm

CG Desk

.

file photo

Drunk headmaster reaching school: कहा जाता है कि शिक्षक भगवान समान होते हैं। एक बच्चे को ऊंचाई तक ले जाने में शिक्षक का बड़ा योगदान होता है। बच्चे का बनना बिगड़ना सबकुछ एक शिक्षक के हाथ में होता है। लेकिन कई बार हम देखते हैं कि बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक स्वयं स्कूल में शराब पीकर पहुंच जाते हैं। जिले में शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की मुहिम चला रही है। लेकिन इसके बाद भी जिले के कई सरकारी स्कूलों से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो शिक्षक जैसे पद को शर्मसार कर रही है।

जिले के कई स्कूलों में टीचर शराब के नशे में धुत्त होकर आते हैं और तरह-तरह के करतब दिखाते हैं। अब इस बीच सूरजपुर जिले में कुछ शिक्षकों की मनमानी देखने को मिल रही है। यहां एक तरफ कुछ शिक्षक स्कूल जाना अपना तोहीन समझते हैं, तो वहीं, कुछ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों की भविष्य खतरे में डाल रहे हैं। इन्हें ना तो किसी तरह की कार्रवाई का डर है और ना ही बच्चों के भविष्य की चिंता है। ऐसे में आखिर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के बड़ी कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। लगातार इन शिक्षकों की मनमानी की शिकायत जिले के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही है।

कई बार कारण बताओ नोटिस जारी
जानकारी के अनुसार, बल्की प्राथमिक शाला जूनापारा और तेलसरा गांव के प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल आते हैं। ग्रामीणों ने उनकी शिकायत भी की है। लेकिन इसके बाद भी इस शिक्षक के खिलाफ अब तक कोई बड़ी करवाई नहीं की गई है। शिक्षा विभाग ने इन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कई बार तो इनका वेतन भी काट दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी ये आज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। ये शिक्षक नशे में सही ढंग से खड़े तक नहीं हो पाते हैं। अब शिक्षा विभाग फिर से जांच कर शिक्षक पर कार्रवाई की बात कर रहा है।

.

कई बार कारण बताओ नोटिस जारी
जानकारी के अनुसार, बल्की प्राथमिक शाला जूनापारा और तेलसरा गांव के प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल आते हैं। ग्रामीणों ने उनकी शिकायत भी की है। लेकिन इसके बाद भी इस शिक्षक के खिलाफ अब तक कोई बड़ी करवाई नहीं की गई है। शिक्षा विभाग ने इन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कई बार तो इनका वेतन भी काट दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी ये आज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। ये शिक्षक नशे में सही ढंग से खड़े तक नहीं हो पाते हैं। अब शिक्षा विभाग फिर से जांच कर शिक्षक पर कार्रवाई की बात कर रहा है।

Home / Surajpur / मनमानी: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहे हेडमास्टर, बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो