सुरजपुर

अवैध परिवहन कर रहे कोयला लोड ट्रक को खनिज अमले ने पकड़ा, चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

Illegal Coal: 2 दिन पूर्व विभागीय अमले (Mining department team) ने अवैध गिट्टी लोड कर ले जा रहे 5 वाहनों के खिलाफ की थी कार्रवाई

सुरजपुरJan 24, 2021 / 11:13 pm

rampravesh vishwakarma

Coal load truck caught by Mining department

विश्रामपुर. अवैध खनिज परिवहन को लेकर खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक ने दल-बल के साथ छत्तीसगढ़ ढाबा के पास रेहर-गायत्री खदान की तरफ से अवैध कोयला लोड कर आ रहे ट्रक को पकड़कर कार्रवाई की।

गौरतलब है कि खनिज विभाग की टीम आज भी अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने निकली थी। इसी बीच उन्होंने ट्रक क्रमांक सीजी 15-0262 को रूकवाकर पूछताछ की।

इस दौरान चालक के पास पीट पास व अन्य कोई दस्तावेज नहीं था। इस पर जिला खनिज अधिकारी ने कोयला सहित वाहन को जब्त कर विश्रामपुर थाने को सुपुर्द कर दिया। ट्रक में 21 टन कोयला लोड था, जिसका अवैध परिवहन किया जा रहा है। उक्त ट्रक विश्रामपुर निवासी राजकुमार गिरी का बताया जा रहा है।
दो दिन पूर्व खनिज विभाग ने गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 वाहनों को पकड़ा था। खनिज विभाग की सक्रियता से जहां एक तरफ अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जिले के राजस्व में भी इजाफा हो रहा है।

24 दिन में वसूला 6.75 लाख जुर्माना
खनिज विभाग द्वारा अब तक इस माह के 24 दिनों के भीतर कुल 6 लाख 75 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.