scriptपूजा में शामिल होने पहुंचे ग्रामीणों पर गिरी गाज, एक की मौत, दर्जनभर झुलसे | Lightning struck on villagers rushed into worship, a death, a dozen injured | Patrika News
सुरजपुर

पूजा में शामिल होने पहुंचे ग्रामीणों पर गिरी गाज, एक की मौत, दर्जनभर झुलसे

कठोरी पूजा में शामिल होने पहुंचे ग्रामीण की मौत गाज गिरने से हो गई। वहीं
दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

सुरजपुरApr 13, 2015 / 08:52 pm

आशीष गुप्ता

सूरजपुर/ओडग़ी. कठोरी पूजा में शामिल होने पहुंचे ग्रामीण की मौत गाज गिरने से हो गई। वहीं दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है। तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

कठोरी पूजा में शामिल होने पहुंचे ग्रामीण
आगामी बारिश व फसल की उपज अच्छी होने को लेकर ग्रामीणों की मान्यता अनुसार ग्रामों में कठोरी पूजा की जाती है। सोमवार को ग्राम कालामांजन स्थित देवस्थल पर ओडग़ी क्षेत्र के ग्रामीण कोठारी पूजा के लिए इकट्ठा हुए थे। पूजा का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी। गाज की चपेट में आने से ग्राम पाल दनौली के सचिव के भाई कलमसाय पिता बंधुराम 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

दर्जनभर ग्रामीण झुलसे
वहीं रामबिलास पिता रामप्रसाद, सहदेव पिता सदन, बृजलाल पिता रामधन, इन्द्रप्रताप पिता रामकरण, जयईश्वर पिता बदन, धनसाय पिता रामबदन, आशीष पिता शिवनाथ, अजय पिता मनबोध, प्रदीप पिता देवनारायण, विजय पिता रामाशंकर, आशीष पिता रामकरण, शिवमंगल पिता बंधुराम व संतराम पिता रामाधीन गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उन्हें उपचार के लिए तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां सहदेव पिता सदन, जय ईश्वर पिता बदन व अजय पिता मनबोध की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो