सुरजपुर

कम उम्र मे ही नशे की ऐसी लत लगी कि लूट ली टमाटर और लहसून से भरी पिकअप, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

Loot: रात में सूनसान इलाके में दोनों ने दिया वारदात को अंजाम, चंद घंटे में ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर बरामद की पिकअप

सुरजपुरJul 26, 2020 / 11:45 pm

rampravesh vishwakarma

Police arrested loot accused

सूरजपुर. नशे का शौक पूरा करने एक युवक व नाबालिग ने शनिवार की रात लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल बिलासपुर से टमाटर और लहसून से भरी पिकअप को रास्ते में रुकवाकर दोनों ने चालक से मारपीट की और वाहन लेकर भाग निकले थे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को जेल जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।


गौरतलब है कि पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी-1050 जो शनिवार की रात को बिलासपुर से टमाटर और लहसून लेकर विश्रामपुर आ रहा था। इसी दौरान केतकी जंगल के पास बाइक सवार 2 बदमाश चालक मटुकधारी कुशवाहा को वाहन से उतारकर पिकअप लेकर (Loot) भाग निकले।
चालक ने किसी प्रकार मोबाइल से इसकी सूचना विश्रामपुर पुलिस को दी। विश्रामपुर पुलिस ने देर रात ही इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को दी। उन्होंने रात में ही सक्रियता दिखाते हुए विश्रामपुर व सूरजपुर पुलिस को तत्काल अलर्ट करते हुए नाके बंदी करने के निर्देश दिए।

एसपी से निर्देश मिलते ही सूरजपुर टीआई धर्मानंद शुक्ला व विश्रामपुर टीआई सुभाष कुजुर की टीम सक्रिय हुई। परिणामत: घटना के चंद घंटों बाद ही मानी चौक पर पुलिस को देख आरोपी वाहन छोड़ भागने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपी 23 वर्षीय सतीश सोनी व एक अपचारी बालक को पकड़ा।
पुलिस ने लूट के पिकअप वाहन एवं उसमें लोड 60 कैरेट टमाटर व 32 बोरी लहसून को बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 15 सीआर 0167 को जब्त किया।

आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक अंतोष खलखो, अनुज सिंह, सुरेश साहू, रावेन्द्र पाल, अजय प्रताप राव व आसिफ अख्तर सक्रिय रहे। (Loot)

नशे की पूर्ति के लिए घटना को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक’ ने बताया कि आरोपी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीआर 0167 से केतकी खदान जंगल मेन रोड पर पहुंचे थे। आरोपी पूर्व में किसी प्रकार लुक-छिपकर कोयला चोरी कर अपने नशे की जरूरत को पूरा करते थे।
नशे की पूर्ति के लिए शनिवार की रात्रि में केतकी खदान जंगल मेन रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों से मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन आते देखा। फिर उसे रुकवाकर चालक व खलासी को मारपीट कर पिकअप वाहन लूट ली और मानी होते हुए विश्रामपुर की ओर भागने के दौरान पकड़े गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.