सुरजपुर

1 टीआई, 8 एसआई सहित 43 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे, कहां मिली पोस्टिंग

Police transfer: पुलिस अधीक्षक ने विभाग में की बड़ी सर्जरी, 9 प्रधान आरक्षक व 22 आरक्षक का भी किया तबादला

सुरजपुरSep 17, 2020 / 08:49 pm

rampravesh vishwakarma

पुलिस परिसरों में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का विकास की तैयारी

सूरजपुर. पुलिस अधीक्षक ने जिले में बड़ी सर्जरी करते हुए जहां 1 टीआई, 8 उपनिरीक्षक, 3 सहायक उपनिरीक्षक, 9 प्रधान आरक्षकों एवं 22 आरक्षकों को इधर से उधर (Police transfer) किया है। जारी सूची के अनुसार भैयाथान में पदस्थ टीआई दीपक पासवान को फिर से जयनगर का टीआई बनाया गया है।
जबकि भैयाथान का प्रभार करंजी चौकी प्रभारी चित्रलेखा साहू को दिया गया है। ज्ञात हो कि दीपक पासवान पूर्व में जयनगर के टीआई रह चुके हैं, जबकि चित्रलेखा साहू भी भैयाथान की प्रभारी रह चुकी हैं।

जारी सूची में एसआई लव कुमार पांडे को बसदेई से थाना सूरजपुर, सुनीता भारद्वाज को जयनगर से बसदेई, नीलांबर मिश्रा को रक्षित केंद्र से रमकोला, सीपी तिवारी को रक्षित केंद्र से भटगांव, रश्मि सिंह राजपूत सूरजपुर से महिला परामर्श केंद्र, नरेंद्र त्रिपाठी को सूरजपुर से रक्षित केंद्र में कैंटीन प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक एआर मानिकपुरी को रक्षित केंद्र से आजाक, सहायक उपनिरीक्षकों में मंजू सिंह को परामर्श केंद्र से थाना सूरजपुर, कृष्णा सिंह को थाना सूरजपुर से हाईवे पेट्रोलिंग, चंदेश्वर राम को विश्रामपुर से ओडग़ी, प्रधान आरक्षकों में व्यास देव राय को रक्षित केंद्र से हाइवे पेट्रोलिंग,
संजय यादव को लटोरी से रमकोला, वरुण तिवारी को विश्रामपुर से चंदौरा, रामेश्वर राम को चंदौरा से रक्षित केंद्र, रविनंद सिंह को प्रतापपुर से चेंद्रा, अशोक सोनवानी को लटोरी से रेवटी, सुनील भारती को जयनगर से करंजी भेजा गया है। (Police transfer)

इन आरक्षकों का भी हुआ ट्रांसफर
आरक्षकों में संतोष कंवर को कुदरगढ़ से आजाक, विवेक पांडे को रक्षित केंद्र से जयनगर, राजेश पटेल को रक्षित केंद्र से कुदरगढ़, दिलीप देशमुख को बिश्रामपुर से रक्षित केंद्र, हरविंदर सिंह को बिश्रामपुर से ओडग़ी, राजू तिवारी को विश्रामपुर से करंजी, विजय महंत को आजाक थाना से रक्षित केंद्र,
ज्ञानेंद्र सिंह को महिला परामर्श केंद्र से रमकोला, दया सिंह को विश्रामपुर से लटोरी, राम गणेश सिंह को बसदेई से आजाक थाना, सुशील आजाक से रक्षित केंद्र, पूरन चंद राजवाड़े बिश्रामपुर से जीविशा सूरजपुर, अनुज यादव रक्षित केंद्र से रामानुजनगर, राजेंद्र कुमार विश्रामपुर से आजाक, दिलीप साहू रक्षित केंद्र से रामानुजनगर,
दीपक सिंह महिला परामर्श केंद्र से खडग़वां, उमेश राजवाड़े विश्रामपुर से जयनगर, अशोक कुजूर रक्षित केंद्र से आजाक, भुनेश्वर पाटले झिलमिली से भटगांव, सुनील एक्का लटोरी से करंजी,

पूनम भगत जयनगर से महिला परामर्श केंद्र, शिवकुमारी पंडो जयनगर से महिला परामर्श केंद्र, अजय प्रताप राव बिश्रामपुर से रक्षित केंद्र सूरजपुर के लिए स्थानांतरित (Police transfer) किए गए हैं।

Home / Surajpur / 1 टीआई, 8 एसआई सहित 43 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे, कहां मिली पोस्टिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.