सुरजपुर

14वें वित्त का 14 लाख गबन करने वाला सरपंच गिरफ्तार, सचिव की सरगर्मी से चल रही तलाश

Scam: कूटरचित दस्तावेज (Fake document) तैयार कर सरपंच व तात्कालीन सचिव ने लाखों रुपए का किया था गबन, जांच में मामला सही पाए जाने पर जनपद सीईओ (Block CEO) ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, सरपंच को पद से पृथक कर दिया गया था लेकिन कमिश्नर (Commissioner) ने कुछ दिन पूर्व ही किया था बहाल

सुरजपुरMay 06, 2022 / 11:46 pm

rampravesh vishwakarma

Sarpanch Jawahar Singh arrested

विश्रामपुर/जयनगर. Scam: कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करीब 14 लाख रुपए शासकीय राशि के गबन किए जाने के मामले में फरार रामनगर सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार (Sarpanch arrested) कर लिया है। मामले में फरार आरोपी पंचायत सचिव की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी गई है। विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच जवाहर सिंह व तत्कालीन पंचायत सचिव झूमरपारा करंजी निवासी तुलाराम यादव द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व 13 लाख 99 हजार 800 रुपए शासकीय राशि को कूटरचित दस्तावेज (Fake documents) तैयार कर बैंक से आहरित कर गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। मामले में सूरजपुर जनपद के तत्कालीन सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा 7 मार्च 2020 को थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि सरपंच जवाहर सिंह व तत्कालीन सचिव तुलाराम यादव द्वारा 14 वें वित्त की राशि 13 लाख 99 हजार 800 रुपए को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंक से आहरित करने के बाद गबन कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा रिपोर्ट के आधार पर रामनगर सरपंच व सचिव के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी गई थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सरपंच व सचिव द्वारा आयुक्त न्यायालय सरगुजा संभाग में पुनरीक्षण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। साथ ही दोनों आरोपियों द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी याचिका दायर की गई थी।
उच्च न्यायालय (High court) द्वारा मामले में आदेश जारी कर निर्देश दिया गया था कि आयुक्त सरगुजा संभाग द्वारा संबंधित प्रकरण में अग्रिम आदेश व निर्णय तक विवेचना में रोक लगाई गई थी।

आयुक्त सरगुजा संभाग में प्रकरण की जब यथास्थिति की जानकारी हेतु पुलिस द्वारा पत्राचार किया गया था, तब पता चला कि 2 मई 2022 को ही आरोपी सरपंच जवाहर सिंह व आवेदक हुपेश प्रजापति द्वारा प्रस्तुत आवेदन निराकृत हो चुका है और आरोपी सरपंच के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।

सीएम ने डीएफओ, प्रभारी डीएफओ और रेंजर को सस्पेंड करते हुए कहा- योजना का मजाक बना दिए हो

इसके पश्चात मुखबिर की सूचना पर 6 मई को पुलिस ने दबिश देकर दो वर्षों से फरार चल रहे रामनगर सरपंच जवाहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


कुछ दिन पूर्व हुआ था बहाल
बताया जा रहा है कि रामनगर सरपंच जवाहर सिंह को शासकीय राशि के गबन मामले में पद से पृथक कर दिया गया था। इसके पश्चात कुछ दिन पूर्व आयुक्त सरगुजा संभाग के निर्देशानुसार पुन: सरपंच पद पर बहाल किया गया था।

Home / Surajpur / 14वें वित्त का 14 लाख गबन करने वाला सरपंच गिरफ्तार, सचिव की सरगर्मी से चल रही तलाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.