सुरजपुर

एटीएम से निकले 500-500 रुपए के ये 12 नोट देख ननद-भाभी रह गईं हैरान, फिर…

एसईसीएल में कार्यरत कॉलरीकर्मी की बहू और बेटी रुपए निकालने पहुंची थीं शहर के एटीएम, बैंक प्रबंधन से की शिकायत

सुरजपुरSep 05, 2018 / 05:18 pm

rampravesh vishwakarma

ATM

बिश्रामपुर. कॉलरीकर्मी की बहू व बेटी जन्माष्टमी के दिन रुपए निकालने शहर में स्थित एक निजी कंपनी एटीएम में गए थे। यहां उन्होंने 6 हजार रुपए निकाले। एटीएम से 500-500 के 12 नोट निकले। रुपए हाथ में लेकर जब वे मिलान करने लगीं तो उनके होश उड़ गए। सभी नोट जले हुए थे।
उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। फिर उन्होंने घर में आकर इसकी सूचना दी। परिजन दूसरे दिन नोट लेकर स्टेट बैंक पहुंचे। यहां नोट बदलने की बजाय स्टेट बैंक प्रबंधन ने उन्हें दिनभर घुमाया और दूसरे दिन आने की बात कही। जबकि स्टेट बैंक चेस्ट शाखा है।

एटीएम से ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कई बार एटीएम से कम नोट निकलने तथा कटे-फटे नोट निकलने के मामले भी सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित निजी कंपनी की एक निजी एटीएम से सामने आया है। ननद-भाभी को एटीएम मशीन ने 500-500 रुपए के 12 नोट जले हुए दिए।
 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर एसईसीएल में कार्यरत कॉलरी कर्मी गोपाल सिंह की बहु पूजा सिंह व बेटी योगिता सिंह ३ सितंबर को जन्माष्टमी पर्व मनाने निकले थे। शाम को दोनों नगर में स्थित एक निजी कंपनी के एटीएम से 6000 रुपए निकाले। एटीएम से 500-500 रुपए के 12 नोट निकले।
रुपए हाथ में लेकर जब दोनों उसे गिनने लगे तो नोट का कलर देख दोनों दंग रह गईं। सभी 12 नोट जले हुए थे। यह देख वे अगल-बगल झांकने लगे। रुपए लेकर दोनों को मार्केटिंग करने की बजाय घर लौटना पड़ा।

दूसरे दिन बैंक में दी जानकारी
एटीएम से जले नोट निकलने के दूसरे दिन 4 सितंबर को कॉलरीकर्मी गोपाल सिंह अपनी इस परेशानी को लेकर स्टेट बैंक प्रबंधन के पास पहुंचे, लेकिन प्रबंधन उन्हें दिन भर घुमाता रहा और दूसरे दिन आने को कहा। जबकि स्टेट बैंक चेस्ट शाखा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.