सुरजपुर

अपहरण करने नकाबपोशों ने बनाया ये बहाना, आंख-मुंह बांधकर कार से ले गए सूनसान इलाके में, फिर किया ये काम

4-5 की संख्या में कार सवार नकाबपोश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, घर के पीछे रात में फेंक कर हुए फरार

सुरजपुरNov 16, 2018 / 08:39 pm

rampravesh vishwakarma

Victim

प्रतापपुर. नगर के बाबापारा निवासी एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की बेदम पिटाई की गई तथा उसे दो लोगों के खिलाफ थाने में की गई शिकायत वापस लेने की शर्त पर अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़ा गया। इधर इस मामले पर प्रतापपुर पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत बाबापारा निवासी अजय सिंह ने कुछ दिन पूर्व थाने में प्रदीप गोयल व धीरज गुप्ता के खिलाफ उसके साथ जातिगत गाली-गलौज व धमकी देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। अजय सिंह पर लिखित शिकायत वापस लेने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
इसी बीच 15 नवंबर की सुबह अजय अपने घर से बस स्टैंड के लिए निकला ही था कि तभी रास्ते में कार सवार चार-पांच युवकों ने प्राइमरी स्कूल के पास उसे रोक लिया तथा सामान लोड करने के बहाने उसे कार के पास ले गए।
वह जैसे ही कार के पास पहुंचे युवक उसे जबरन गाड़ी में बैठा दिए और मुंह व आंखें बांधकर किसी सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद सिगरेट से दाग कर उसके साथ दिन भर मारपीट की। आरोपी उसे थाने में की गई लिखित शिकायत वापस लेने की बात कहकर मारपीट करते रहे।
इस बीच उसने अपनी जान बचाने कहा कि मैं रिपोर्ट वापस ले लूंगा, तब अपहरणकर्ता शाम लगभग 7.30 उसे घर के पीछे फेंक कर घर चले गए। फिर अजय सिंह पत्नी के साथ थाने पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कहा- मेरी जान को है खतरा
उसने बताया है कि अपहरणकर्ता नकाबपोश थे तथा जिस गाड़ी का उन्होंने उपयोग किया है वह प्रदीप गोयल के नाम से रजिस्टर्ड है। उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच कर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुजूर ने कहा कि मामला काफी गंभीर है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर अजय सिंह का पूरा परिवार इस घटनाक्रम से काफी डरा हुआ है।

Home / Surajpur / अपहरण करने नकाबपोशों ने बनाया ये बहाना, आंख-मुंह बांधकर कार से ले गए सूनसान इलाके में, फिर किया ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.