scriptसूरत में कोरोना से 11 जनों की मौत, नए 1092 पॉजिटिव, 2187 स्वस्थ हुए | 11 people died due to corona in Surat, new 1092 positive, 2187 recover | Patrika News
सूरत

सूरत में कोरोना से 11 जनों की मौत, नए 1092 पॉजिटिव, 2187 स्वस्थ हुए

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,29,863 हुई, 1,15,622 स्वस्थ, 1894 की मौत

सूरतMay 11, 2021 / 10:23 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में कोरोना से 11 जनों की मौत, नए 1092 पॉजिटिव, 2187 स्वस्थ हुए

सूरत में कोरोना से 11 जनों की मौत, नए 1092 पॉजिटिव, 2187 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 से कम हो गई है। न्यू सिविल और स्मीमेर के कोविड अस्पताल से सोमवार को 45 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया है। वहीं मनपा के सरकारी आंकड़ों में कोरोना वायरस से आठ मरीजों की मौत बताई गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में तीन मरीजों की मौत हुई है। सूरत जिले में सोमवार को 11 जनों की कोरोना वायरस से मौत हो गई और नए 1092 मरीज मिले हैं। इसमें शहर के 823 और जिले में 269 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 2187 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,29,863 हो गई हैं। इसमें 1894 की मौत हो चुकी हैं।
सूरत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1100 से घट गई है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दूसरी लहर में नए स्ट्रेन के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार सबसे अधिक है। पिछले 36 घंटे में न्यू सिविल कोविड अस्पताल में 23 और स्मीमेर कोविड अस्पताल में 22 मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस से किया गया है। लेकिन मनपा के आंकड़े में शहर में सोमवार को 8 और ग्रामीण में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मनपा स्वाथ्य विभाग ने बताया कि ऑडिट कमेटी के द्वारा आठ मृतकों की मौत कोरोना से बताई गई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1509 हैं। हाल में सूरत जिले के 5910 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 753 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। इसमें 582 मरीज की हालत गंभीर बताई गई है। ऑक्सीजन पर 263, बाइपेप पर 280 और वेंटिलेटर पर 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। वहीं 63 संदिग्ध भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा सोमवार को नए 823 कोरोना मरीज मिले। इसमें सबसे अधिक रांदेर जोन में 214, अठवा जोन में 201, कतारगाम जोन में 105, वराछा-ए जोन में 58, उधना जोन में 62, सेंट्रल जोन में 66, वराछा-बी जोन में 54, लिम्बायत जोन में 63 मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 1,01,918 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 91,294 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। वहीं जिले में कुल 27,945 पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमें 24,328 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पांच डॉक्टर, 43 छात्र और 21 बिजनसमैन पॉजिटिव

सिविल में डॉक्टर, मनपा में डॉक्टर, निजी क्लिनीक में तीन डॉक्टर, 43 छात्र, 21 बिजनसमैन, टैक्सटाइल समेत आठ कर्मचारी, चार श्रमिक, सूरत रेलवे स्टेशन पर चार कुली, तीन मनपाकर्मी, हीरा श्रमिक, किसान, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, दमकलकर्मी, टैक्सटाइल समेत तीन ब्रोकर, सिविल में कर्मचारी, एस्सार में कर्मचारी, एलएंडटी में दो कर्मचारी, मोबाइल दुकान, धोतीवाला बेकरी, टेलर, सिविल इंजीनियर, वकील की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
शहर में कोरोना मरीज स्थिति

जोन /पॉजिटिव

सेंट्रल -66

वराछा-ए -58

वराछा-बी -54

रांदेर -214

कतारगाम -105

लिम्बायत -63

उधना -62

अठवा -201

कुल -823

Home / Surat / सूरत में कोरोना से 11 जनों की मौत, नए 1092 पॉजिटिव, 2187 स्वस्थ हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो