scriptसूरत में कोरोना से 14 की मौत | 14 killed by corona in Surat | Patrika News
सूरत

सूरत में कोरोना से 14 की मौत

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,963 हुई, 1,19,644 स्वस्थ, 1921 की मौत

सूरतMay 13, 2021 / 10:18 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में कोरोना से 14 की मौत

सूरत में कोरोना से 14 की मौत,सूरत में कोरोना से 14 की मौत,सूरत में कोरोना से 14 की मौत

सूरत.

शहर में मरीजों की संख्या घटकर 1100 के पास पहुंच गई है। वहीं न्यू सिविल और स्मीमेर के कोविड अस्पताल से बुधवार को 32 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया है। मनपा के आंकड़ों में कोरोना से नौ मरीजों की मौत बताई गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पांच मरीजों की मौत हुई है।
सूरत जिले में बुधवार को 14 जनों की कोरोना से मौत हो गई और नए 1045 मरीज मिले हैं। इसमें शहर के नए 781 और जिले में 264 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 1936 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,31,963 हो गई हैं। इसमें 1921 की मौत हो चुकी हैं।
बुधवार को नए 781 कोरोना मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक रांदेर जोन में 211, अठवा जोन में 200, कतारगाम जोन में 101, वराछा-ए जोन में 52, उधना जोन में 53, सेंट्रल जोन में 58, वराछा-बी जोन में 51, लिम्बायत जोन में 55 मरीज मिले हैं। अब तक शहर में 1,03,489 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें 94,608 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। जिले में अब तक 28,474 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 25,036 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

शहर में कोरोना मरीज स्थिति

जोन /पॉजिटिव

सेंट्रल -58

वराछा-ए -52

वराछा-बी -51

रांदेर -211

कतारगाम -101

लिम्बायत -55

उधना -53

अठवा -200

कुल -781

Home / Surat / सूरत में कोरोना से 14 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो