scriptएटीएम से अमरीका में निकाले गए २.२१ लाख रुपए | 2.21 lakhs withdrawn from the ATM in the US | Patrika News
सूरत

एटीएम से अमरीका में निकाले गए २.२१ लाख रुपए

– आइडीबीआइ बैंक का सर्वर हैक कर खातेदार को लगाई चपत

सूरतMar 17, 2019 / 09:04 pm

Dinesh M Trivedi

file

एटीएम से अमरीका में निकाले गए २.२१ लाख रुपए

सूरत. आइडीबीआइ बैंक का सर्वर हैक कर एक ग्राहक के खाते से अमरीका में एटीएम के जरिए २.२१ लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक के.ए.सावलिया ने बताया कि गत एक अक्टूबर २०१७ से ४ अक्टूबर २०१७ के दौरान आइडीबीआइ बैंक का सर्वर हैक किया। बैंक की पूणा पाटिया अलाई कॉम्प्लेक्स शाखा में ग्राहक संजूदेवी बाहेती की फर्म अंबिका इंटरप्राइज खाते की डिटेल हासिल की।
उक्त जानकारी के आधार पर फर्जी एटीएम कार्ड तैयार कर संयुक्त राज्य अमरीका के अलग-अलग शहरों में चार दिन में २ लाख, २१ हजार, १०३ रुपए निकाले गए। इस संबंध में बैंक के ग्राहक से शिकायत मिलने पर ४ अक्टूबर को एटीएम ब्लॉक कर दिया गया।
इस मामले की पड़ताल के बाद इस संबंध में बैंक की पूणागाम शाखा के प्रबंधक वेसु नंदिनी हाउसिंग सोसायटी निवासी अमित सिंहा ने पूणागाम पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आइडीबीआइ बैंक के कई ग्राहकों के बैंक खातों से रुपए पार हुए थे।

Home / Surat / एटीएम से अमरीका में निकाले गए २.२१ लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो